ब्रेकिंग
खरगोन में पकड़ी गई 75 लाख रुपए की गांजे की खेती ,620 पौधे जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार इंदौर : नशेड़ी युवक-युवती ने कार से दंपति को उड़ाया, पति को आधा किमी तक घसीटा, लोगों ने की कार में त... अंधविश्वास की भेंट चढ़ा परिवार, भूखे प्यासे रहकर बाबा की फोटो लेकर साधना में जुटे 6 लोग, 2 की मौत, 4... चल समारोह में मां काली की मूर्ति तारों की चपेट में आई, करंट लगने से 3 की मौत, कई घायल रामराजा सरकार के दर्शनों का समय बदला, अब इतने बजे खुलेंगे और बंद होंगे कपाट मुरैना में मां और बेटी ने मिलकर दामाद को उतार दिया मौत के घाट, जानिए पूरा मामला संविधान की धज्जियां उड़ा रहे…NDA की बैठक में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना बेड पर छुपाई बिजली की तार, सोते ही करंट से तड़पने लगी गर्लफ्रेंड… बालकनी में टहलता रहा लिव-इन पार्टन... 30000 के बदले में एक लाख के जाली नोट… उन्नाव से दबोचे गए दो जालसाज; हैरान कर देगी इनकी कहानी जिसे सलमान खान ने धमकी देकर Bigg Boss से निकाला था, अब वो लॉरेंस बिश्नोई से मिलाना चाहता है हाथ

मुंबई इंडियंस ने कोच मार्क बाउचर को निकाला, 3 बार IPL चैंपियन बनाने वाले दिग्गज की हुई वापसी

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले लीग की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस में बड़ा फेरबदल हो गया है. फ्रेंचाइजी ने अपने हेड कोच मार्क बाउचर को निकाल दिया है. बाउचर की जगह एक बार फिर टीम पूर्व श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने की हेड कोच के रूप में वापसी हुई है. मुंबई इंडियंस ने रविवाक 13 अक्टूबर को जयवर्धने की वापसी का ऐलान किया. जयवर्धने इससे पहले 2017 से 2022 तक लगातार 6 सीजन के लिए मुंबई इंडियंस के हेड कोच थे, लेकिन पिछले दो सीजन से वो फ्रेंचाइजी के ग्लोबल हेड ऑफ क्रिकेट की भूमिका निभा रहे थे.

विवाद और खराब प्रदर्शन के बाद छुट्टी

मुंबई ने 2023 सीजन से पूर्व साउथ अफ्रीकी दिग्गज मार्क बाउचर को टीम की कमान सौंपी थी लेकिन उनके कार्यकाल में टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. खास तौर पर पिछले सीजन में तो हार्दिक पंड्या की वापसी और रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाए जाने के बाद हुए विवाद ने पूरे सीजन फ्रेंचाइजी को सुर्खियों में रखा. उस पर मैदान में टीम का लगातार खराब प्रदर्शन का नतीजा था कि टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी स्थान पर रही थी. इसके बाद से ही मुंबई इंडियंस के फैंस में बाउचर और हार्दिक के खिलाफ माहौल बना हुआ था.

फिर चैंपियन बनाएंगे जयवर्धने?

अब मुंबई ने फिर से अपने अनुभवी कोच महेला जयवर्धने का रुख किया है, जो पिछले दो सीजन से दुनियाभर की अलग-अलग टी20 लीग में MI फ्रेंचाइजी को फैलाने और उनका काम-काज को संभाल रहे थे, जिसमें ILT20, SA20 और MLC में मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी टीमें शामिल हैं. जयवर्धने इससे पहले 2017 से लगातार 2022 सीजन तक आईपीएल में मुंबई इंडियंस के हेड कोच रहे थे. इस दौरान उन्होंने टीम को 3 बार, 2017, 2019 और 2020, में आईपीएल चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी.

जयवर्धने आने वाले सीजन से ही टीम की कमान संभालेंगे लेकिन उससे पहले रिटेंशन और फिर मेगा ऑक्शन की रणनीति तैयार करना उनके सामने पहला लक्ष्य होगा. सिर्फ जयवर्धने ही नहीं, बल्कि फ्रेंचाइजी में टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाजी कोच पार महाम्ब्रे की भी वापसी हुई है. टीम इंडिया में करीब ढाई साल तक राहुल द्रविड़ के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रहे पारस इससे पहले भी आईपीएल के शुरुआती सालों में मुंबई के कोचिंग सेटअप का हिस्सा थे. वो अब मौजूदा बॉलिंग कोच लसिथ मलिंगा के साथ मिलकर काम करेंगे.

जाएगी हार्दिक की कप्तानी?

बाउचर की छुट्टी और जयवर्धने की वापसी ने फिर से फ्रेंचाइजी में सबसे बड़े सवाल को जिंदा कर दिया है. क्या बाउचर के बाद अब हार्दिक पंड्या से टीम की कप्तानी छिनेगी? पिछले सीजन में बाउचर के रहते हुए ही हार्दिक को कप्तान बनाया गया था लेकिन इससे बवाल ही मचा था. उसके बाद से रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया, जबकि रोहित के इस फॉर्मेट से संन्यास के बाद हार्दिक की बजाए सूर्यकुमार यादव को भारत का नया टी20 कप्तान बनाया गया है. ऐसे में क्या फ्रेंचाइजी भी हार्दिक से कप्तानी छीनेगी? आने वाले दिनों में सिर्फ इस सवाल के जवाब पर ही सबकी नजरें रहेंगी.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.