ब्रेकिंग
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले क्या बहराइच के आरोपियों का घर गिराया जा सकता है? भारत ने लेबनान की मदद में बढ़ाया हाथ, भेजी जा रही 33 टन मेडिकल सामग्री 3 दिवसीय दौरे पर UAE जाएंगे महानआर्यमन सिंधिया, इंडियन पीपल फोरम के यूथ चैप्टर की करेंगे अध्यक्षता चिता नहीं, खोदते हैं गड्ढा, फिर उसी पर करते हैं स्नान… ऐसे होता है बिश्नोई समाज में शवों का अंतिम सं... न पटाखे जले, न ही आई धुंध… फिर कैसे 400 के पार हो गया दिल्ली का AQI? पुलिस की स्पेशल यूनिट, फास्ट ट्रैक कोर्ट… बाल विवाह रोकने के लिए SC ने जारी की गाइडलाइन महाकाल मंदिर में VIP नियमों का उल्लघंन, CM शिंदे के बेटे ने किया गर्भगृह में प्रवेश स्कूल जा रही छात्राओं के अपहरण की कोशिश, चलती बाइक से कूद गईं छात्राएं कृषि मंत्री कंसाना प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले - प्रदेश में नहीं है खाद की कमी,आवश्यक मात्रा में कराया... क्या रमाकांत भार्गव होंगे बुधनी से BJP के प्रत्याशी? चुनाव प्रचार के लिए बना पोस्टर हुआ वायरल....

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के चौथे आरोपी की पहचान हुई, जून में जेल से बाहर आया था जीशान अख्तर

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में चौथे आरोपी की पहचान हो गई है. चौथे आरोपी की पहचान जीशान अख्तर के रूप में हुई है. माना जा रहा है कि जीशान फोन पर तीनों शूटर को डायरेक्शन दे रहा था. सूत्रों के मुताबिक जीशान अख्तर इसी साल 7 जून को पंजाब की पटियाला जेल से बाहर आया था. जेल में ही रहते समय ही वो लॉरेंस गैंग के गुर्गों के संपर्क में आया.

फिलहाल पुलिस घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों में से एक की तलाश में जुटी हुई है. दो आरोपियों को पुलिस ने घटना के तुरंत बाद ही गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद आज दोनों कोर्ट में पेश किया गया. जहां, अदालत ने एक को 7 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया जबकि एक आरोपी जिसका नाम धर्मराज कश्यप है, उसके जांच का निर्देश दिया है. कश्यप ने अदालत के सामने खुद को नाबालिग बताया है.

पुलिस बोली- हर एंगल से हो रही जांच

हत्याकांड को लेकर मुंबई पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पूरी जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि पूर्व राज्य मंत्री अपने बेटे के दफ्तर से बाहर निकल रहे थे तभी उनपर फायरिंग हुई. फायरिंग की घटना के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया. उनके पास से 2 पिस्टल और 28 राउंड गोलियां बरामद हुई हैं. कुल 3 हमलावर थे, जिसमें एक अभी फरार है.

बाबा सिद्दीकी के पास नहीं थी वाई कैटेगिरी की सुरक्षा

इसके अलावा पुलिस ने बाबा सिद्दीकी सुरक्षा को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया. पुलिस ने कहा कि बाबा सिद्दीकी के पास नॉन कैटेगरी सुरक्षा थी. पुलिस के 3 जवान उनकी सुरक्षा में थे. वाई प्लस सुरक्षा उन्हें नहीं दी गई थी. घटना के बाद  बाबा सिद्दीकी की सुरक्षा में 3 पुलिसकर्मी ही थे. पुलिस ने कहा कि वो हर एंगल से जांच कर रही है फिर चाहे वो बिश्नोई गैंग हो या फिर सलमान खान एंगल हो.

बिश्नोई गैंग से पुलिस का इनकार नहीं

पुलिस ने सिद्दीकी हत्याकांड के पीछे बिश्नोई गैंग के हाथ होने से इनकार नहीं किया है. पुलिस का कहना है कि वो मामले की जांच कर रही है, जांच पूरी हो जाने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. पुलिस ने कहा कि कोर्ट एक आरोपी को रिमांड पर भेजा है जबकि दूसरे आरोपी की जांच होगी उसके बाद फिर से उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.