सर्चिंग पर निकली CRPF की टीम, बोलेरो पलटी, छत्तीसगढ़ के जवान की मौत
मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में सर्च अभियान के दौरान चार जवान घायल हो गए. सीआरपीएफ की 7बीएन टीम सुबह सर्च अभियान के लिए निकली थी. उसी दौरान एक प्राइवेट बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित हो कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस गाड़ी में सेना के पांच जवान सवार थे, जिसमें चार जवान गंभीर रुप से घायल हो गए. जबकि एक जवान की मौत हो गई. घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. चारों जवानों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
दुर्घटनाग्रस्त हुई सेना की गाड़ी
बालाघाट जिले में सर्च अभियान के दौरान सीआरपीए के 7BN की टीम सुबह सर्चिंग के लिए निकली थी, उसी दौरान एक बोलेरो अनियंत्रित होकर दुर्घनाग्रस्त हो गई. वहीं इस हादसे में छत्तीसगढ़ के एक जवान की मौके पर मौत हो गई. जबकि 4 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनको उपचार के लिए महाराष्ट्र के गोंदिया में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में चारों जवानों का इलाज चल रहा है.
वहीं घटना के बाद से वाहन का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है. दरअसल, आज तड़के सुबह 6 बजे जवानों से भरी प्राइवेट बोलेरो बालाघाट जिले में सर्चिंग के लिए निकली हुई थी. उसी बीच CRPF 7BN डी कंपनी मछुरदा एरिया सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी. इस बीच बिरसा थाना क्षेत्र के पाथरी से सुंदरवाही के बीच कुदान गांव के पास बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घनाग्रस्त हो गई.
हादसे में एक जवान शहीद
वहीं इस हादसे में छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के छोटे से गांव जवरगांव के रहने वाले जवान टाकेश्वर निषाद जिनकी उम्र 22 साल थी, जवान की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 4 जवान बुरी तरह घायल हो गए घायल जवानों को गोंदिया के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन चारों जवानों का इलाज चल रहा है. घायल जवानों में एएसआई यदुनंदन पासवान,इंस्पेक्टर उमेश, ASI बिरजू दास, कांस्टेबल राकेश यादव है. वहीं धमतरी जिले के रहने वाले एक जवान की मौत होने के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. गांव के 22 साल के जवान की मौत के बाद सभी की आंखें नम हो गई.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.