लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा, सिद्धू मूसेवाला के बाद बाबा सिद्दीकी के मर्डर में हाथ; कौन है शॉर्प शूटर सौरव महाकाल?
मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में गैंगस्टर सौरभ महाकाल का नाम सामने आया है. महाराष्ट्र में कभी गैंगस्टर अरुण गवली का शॉर्प शूटर रह चुका यह बदमाश सौरव महाकाल इन दिनों लॉरेंस बिश्नोई के साथ है. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी इस बदमाश का नाम सामने आया था और इसकी गिरफ्तारी भी हुई थी. अब मुंबई पुलिस की ओर से जारी बाबा सिद्दीकी के चौथे हत्यारोपी जिशान अख्तर के डोजियर में इस बदमाश का नाम आने के बाद हड़कंप मच गया है.
मुंबई पुलिस ने दावा किया है कि जिशान अख्तर तो लॉरेंस बिश्नोई से सीधा कनेक्ट तो है ही, सौरव महाकाल भी लॉरेंस गैंग के संपर्क में था और इस गैंग के लिए पिछले साल उसने सिद्धू मूसेवाला की हत्या को अंजाम दिया था. जिशान के डोजियर में उसके करीब एक दर्जन साथियों के नाम हैं और इनमें सौरव महाकाल का नाम आठवें स्थान पर है. उसके नाम के सामने मुंबई पुलिस ने लिखा है कि सौरव महाकाल लॉरेंस बिश्नोई के बेहद खास गुर्गे अनमोल बिश्नोई से कनेक्टेड है और उसके इशारे पर काम करता है.
Saurabh Mahakal: 2022 में पुणे से हुई थी अरेस्टिंग
साल 2022 में इस बदमाश को दिल्ली पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस के सहयोग से पुणे में अरेस्ट किया था. इस बदमाश का असली नाम सिद्धेश हीरामन कांबले है. पूर्व में यह बदमाश अरुण गवली की गैंग के लिए काम करता था. उस समय यह संतोष जाधव के साथ मिलकर हत्या की वारदातों को अंजाम देता था. मुंबई पुलिस के मुताबिक सौरव महाकाल सुपारी किलिंग का उस्ताद है और किसी भी वारदात को यह खुद अपने हाथों से अंजाम देने के लिए जाना जाता है.
Zeeshan Akhtar: हाल ही में जमानत पर छूटा सौरव महाकाल
बता दें कि शनिवार को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस वारदात में शामिल दो शूटरों को पुलिस ने दबोच लिया है, जबकि तीसरा शूटर अभी फरार है. मुंबई पुलिस के मुताबिक पकड़े गए शूटरों से पूछताछ में पंजाब के जालंधर निवासी बदमाश जिशान अख्तर का नाम सामने आया. पुलिस ने जब इस बदमाश की कुंडली खंगाली तो उसके एक दर्जन साथियों के नाम का खुलासा हुआ, जिनमें महाराष्ट्र के कुख्यात शॉर्प शूटर सौरव महाकाल का भी नाम सामने आया है. यह बदमाश सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में गिरफ्तारी के बाद हाल ही जमानत पर छूटकर बाहर आया है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.