ब्रेकिंग
कांटे की टक्कर के बावजूद बुधनी में बची रही शिवराज की प्रतिष्ठा, पढ़िए उपचुनाव के दौरान कैसे बदले समी... फागर से छिड़काव पर कचरे में लग रही है आग न तंत्र चला न कोई मंत्र रामनिवास रावत को जनमानस ने किया हिटविकेट इंदौर-उज्जैन सिक्सलेन बनाने का काम शुरू… किनारों पर कराया जा रहा भराव, डिवाइडर से हटाए पेड़-पौधे राजगढ़ में सड़क हादसा... गियर बदलते ही अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो रिक्शा, सास-बहू की मौत इंदौर के व्यापारी से बेस्ट प्राइस के दो कर्मियों ने की पौने पांच लाख की धोखाधड़ी, ऑर्डर का माल दूसरे... ट्रेन के सामने कूदे मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ,रेलवे ट्रैक पर मिला शव सिंगरौली पुलिस ने अवैध कबाड़ के साथ एक कबाड़ी को पकड़ा, 2 लाख से ज्यादा का माल जब्त कैलाश मकवाना होंगे मध्य प्रदेश के नए डीजीपी, एक दिसंबर को लेंगे चार्ज नर्मदापुरम में दो पक्षों के विवाद में चली कुल्हाड़ी,जानिए क्या है पूरा मामला

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर बनेगी बायोपिक? उठी सलमान खान को कास्ट करने की मांग

नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या ने पूरे मुंबई को हिलाकर रख दिया. इस हत्या की जिम्मेदारी एक फेसबुक पोस्ट के जरिए बिश्नोई गैंग ने ली है. हालांकि एनसीपी नेता की हत्या में पुलिस ने अभी तक गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के लिंक की पुष्टि नहीं की है. वहीं फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा एक अलग ही वर्जन सभी के सामने पेश करते हुए नजर आ रहे हैं. बीते कुछ दिनों से डायरेक्टर लगातार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर ट्वीट करते हुए नजर आ रहे हैं.

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद जहां सलमान खान की सिक्योरिटी को बढ़ा दिया गया है. वहीं राम गोपाल वर्मा गैंगस्टर की बायोपिक की बातें करते हुए नजर आ रहे हैं. डायरेक्टर ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “अगर कोई फिल्म सबसे बड़े गैंगस्टर पर बेस्ड हो, तो कोई भी फिल्म मेकर दाऊद इब्राहिम या छोटा राजन जैसे दिखने वाले व्यक्ति को कास्ट नहीं करेगा.. लेकिन यहां, मैं एक भी फिल्म स्टार को नहीं जानता जो बी से ज्यादा अच्छा दिखता हो.”

लॉरेंस बिश्नोई की बायोपिक में सलमान?

राम गोपाल के इस ट्वीट पर यूजर्स ने कमेंट की लाइन लगा दी. ज्यादातर यूजर्स ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की बायोपिक के लिए सलमान खान का नाम सजेस्ट किया. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, सलमान खान को लॉरेंस के रूप में कास्ट करना सबसे बड़ी आयरनी होगी. एक दूसरे यूजर ने लिखा, राम गोपाल वर्मा डायरेक्टर, बिश्नोई हीरो और विलेन….सलमान?

राम गोपाल वर्मा की थ्योरी

इतना ही नहीं राम गोपाल वर्मा ने इससे पहले भी एक ट्वीट किया था और लिखा था कि लॉरेंस बिश्नोई सिर्फ 5 साल का बच्चा था जब 1998 में हिरण को मार दिया गया था और बिश्नोई ने 25 साल तक अपनी नाराजगी बरकरार रखी और अब 30 साल की उम्र में वह कहता है कि उसके जीवन का लक्ष्य उस हिरण की हत्या का बदला लेने के लिए सलमान को मारना है.. क्या ये है एनिमल लव इस पीक पर आ गया है या भगवान अजीब मज़ाक कर रहे हैं?

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.