ब्रेकिंग
संविधान की धज्जियां उड़ा रहे…NDA की बैठक में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना बेड पर छुपाई बिजली की तार, सोते ही करंट से तड़पने लगी गर्लफ्रेंड… बालकनी में टहलता रहा लिव-इन पार्टन... 30000 के बदले में एक लाख के जाली नोट… उन्नाव से दबोचे गए दो जालसाज; हैरान कर देगी इनकी कहानी जिसे सलमान खान ने धमकी देकर Bigg Boss से निकाला था, अब वो लॉरेंस बिश्नोई से मिलाना चाहता है हाथ 36 साल का इतिहास पलट सकता है रोहित शर्मा का उठाया ये कदम, जो होगा उसे गौतम गंभीर कभी भूला नहीं पाएंग... Ratan Tata ने जिस कंपनी की नौकरी छोड़ बचाई Tata Steel, आज उससे 9 गुना ज्यादा है उसका मार्केट कैप अग्रेंजी में है हाथ टाइट? अब अपनी भाषा में समझें कोई भी वीडियो, ये ट्रिक करेगा काम आसान शुक्रवार के दिन अगर कर लिया ये 3 काम तो होगा फायदा, पैसों से भर जाएगी आपकी जेब याह्या सिनवार, इस्माइल हानिया, नसरल्लाह…इजराइल ने सबको मार दिया, अब छूट जाएंगे बंधक? धनरेतस पर अपनों को भेजें ये स्पेशल उपहार, यूनिक गिफ्ट्स की सब करेंगे तारीफें

4000 अश्लील वीडियो, टेलीग्राम पर डील, हर क्लिप के मिलते थे इतने पैसे… गोरखपुर के 11वीं में पढ़ने वाले लड़के का कांड

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के चौरीचौरा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां 11वीं में पढ़ने वाले एक लड़के पर आरोप है कि उसने देश भर में चाइल्ड पॉर्नोग्राफी के हजारों वीडियो सोशल नेटवर्किंग के माध्यम से बेचे हैं. एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल किया. उसके मोबाइल से 4000 से अधिक अश्लील वीडियो मिले हैं. पुलिस ने साइबर थाने में केस दर्ज कर लिया है. लड़के से पूछताछ हो रही है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बाल विकास एवं महिला विकास संगठन, लखनऊ मुख्यालय से एक सूचना मिली कि चौरीचौरा थाना क्षेत्र के फुटअहवा इनार के पास रहने वाला लड़का चाइल्ड फोटोग्राफी के काले धंधे में संलिप्त है. उसने सोशल मीडिया साइट पर हजारों अश्लील वीडियो बेचे हैं. पूछताछ में पहले तो लड़के ने आनाकानी की, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया.

आरोपी लड़के ने पुलिस को बताया

उसने पुलिस को बताया कि वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहता है. इसी दौरान टेलीग्राम पर राज नाम का दोस्त बन गया. उससे चैटिंग होने लगी. उसने बताया कि क्या काम करते हो तो बताया कि अभी छात्र हूं. उसने बोला तो पॉकेट खर्च के लिए तो दिक्कत होती होगी. मैंने कहा दिक्कत तो होती ही है. पापा से उतना पैसा नहीं मिल पाता, जितनी जरूरत होती है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.