ब्रेकिंग
पूर्णिया: जमीन के लालच में दामाद ने सास को जिंदा जलाया, खूंटे में बांधा और पेट्रोल छिड़ककर घर में लग... बिहार: 37 मौतें, 25 अस्पताल में… कब थमेगा जहरीली शराब से मरने का सिलसिला? 20 साल बाद राजनीति समझ आई, ऐसे पलटा लोकसभा का गेम… रांची में राहुल गांधी ने खोले राज 370 की बहाली पर चुप्पी, जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा, जानें उमर अब्दुल्ला की रणनीति कुरान शरीफ, चर्च और गांधी…लॉरेंस की धमकियों का सलीम खान ने यूं दिया मुंहतोड़ जवाब वायनाड से प्रियंका के सामने होंगी नव्या हरिदास, BJP ने जारी की उपचुनाव की लिस्ट इंदौर में दोस्त की पत्नी से रेप, पति को देख भागा आरोपी बजरंग दल के विरोध के बाद कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस ने की कार्रवाई सीहोर में नमकीन की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का नुकसान भोपाल में बावड़िया कला ब्रिज से कूद गया युवक ,हुई मौत

12 साल बाद भारतीय क्रिकेट में हुआ ऐसा, शतक से 1 रन दूर रह गए ऋषभ पंत

बेंगलुरु टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने दमदार वापसी की है. पहली पारी में 356 रनों से पिछड़ने के बाद भी भारतीय टीम मुकाबले में न्यूजीलैंड पर हावी हो चुकी है. टीम इंडिया की दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है. सरफराज खान के बाद ऋषभ पंत ने भी एक कमाल की पारी खेली. लेकिन वह शतक से 1 रन दूर रह गए. वह 99 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. लेकिन उन्होंने आउट होने से पहले टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.

शतक से 1 रन दूर रह गए ऋषभ पंत

ऋषभ पंत ने एक बार भी मुश्किल परिस्थितियों में टीम इंडिया के संकटमोचक बने. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे मैच में 105 गेंदों पर 99 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 5 छक्के जड़े. ये 7वां मौका था, जब पंत 90 या उससे ज्यादा रन बनाने के बाद शतक नहीं जड़ सके. इससे पहले ऋषभ पंत टेस्ट में 97 रन, 96 रन, 93 रन, 92 रन, 92 रन और 91 रन बनाकर भी आउट हो चुके हैं.

12 साल बाद भारतीय क्रिकेट में हुआ ऐसा

ये ऋषभ पंत के टेस्ट करियर में पहला मौका है जब वह 99 रन बनाकर आउट हुए हैं. वहीं, भारतीय टेस्ट क्रिकेट में 12 साल बाद कोई विकेटकीपर बल्लेबाज 99 रन बनाकर आउट हुआ है. इससे पहले साल 2012 में एमएस धोनी 99 रन पर आउट हुए थे. धोनी इंग्लैंड की टीम के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में 99 रन बनाकर रन आउट हो गए थे. अब 12 साल बाद पंत के साथ ऐसा हुआ है. इसके अलावा ऋषभ पंत भारत के 5वें बल्लेबाज बने हैं जो टेस्ट में 99 रन पर अपना आउट हुए. पंत और धोनी के अलावा मुरली विजय, वीरेंद्र सहवाग और सौरव गांगुली के साथ भी ऐसा हो चुका है.

टीम इंडिया ने उतारी 356 रनों की लीड

टीम इंडिया इस मुकाबले की पहली पारी में 46 रन पर आउट हो गई थी. लेकिन दूसरी पारी में उसने कमाल का प्रदर्शन किया. चौथे दिन चाय के समय तक टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 438 रन बनाए और 82 रनों की बढ़त हासिल की. टीम इंडिया अगर एक बड़ा टोटल बोर्ड पर लगाने में कामयाब होती है, तो वह मुकाबले में बाजी भी मार सकती है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.