ब्रेकिंग
दरभंगा एयरपोर्ट से पूरे उत्तर बिहार का होगा विकास… CM नीतीश कुमार ने PM मोदी का जताया आभार मेरा घर हिल गया, ऐसा धुआं कभी नहीं देखा… कितना तेज था दिल्ली ब्लास्ट, चश्मदीद ने बताया महाराष्ट्र में MVA में सीट बंटवारे पर मचा घमासान, शरद पवार की हुई एंट्री; आदित्य ठाकरे ने की बैठक एक लाख नवयुवकों को राजनीति में लाऊंगा… वाराणसी में पीएम मोदी का बड़ा ऐलान जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमला, बाहरी मजदूरों को मारी गोली; 2 की मौत खत्म हुआ इंतजार… कई शहरों में दिखा करवा चौथ का चांद, सुहागिनों ने खोला अपना व्रत पुश्तैनी जमीन बेचकर खरीदी बंदूक, रौब गांठने के लिए पड़ोसी के ऊपर किया फायर मकान में धमाका… 14 घंटे मलबे में दबी रहीं मां-बेटी, दोनों की लाश मिली; मुरैना हादसे की कहानी दिल्ली से आने वाली फ्लाइट में बम! खबर से इंदौर एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप अनूपपुर में कोयले की खदान में ब्लास्टिंग के दौरान एक युवक की मौत, परिजनों ने खदान का किया घेराव

प्रदूषण के बीच दिल्ली में मैराथन, शख्स ने बताई दिक्कत तो उमर अब्दुल्ला बोले- अगली बार कश्मीर में दौड़ना

दिल्ली में खराब आबोहवा के बीच आज हाफ मैराथन का आयोजन किया गया जबकि जम्मू कश्मीर में पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैराथन की मेजबानी की गई. इन दोनों जगहों पर हर उम्र के लोगों ने दौड़ लगाई. दिल्ली हाफ मैराथन में दौड़ लगाने वाले प्रदीप अरोड़ा ने बताया कि दौड़ अच्छी थी लेकिन दिल्ली में प्रदूषण की वजह से थोड़ी समस्या हुई. 66 साल के प्रदीप ने बताया कि वो रेगुलर रनर हैं, 59 मिनट में उन्होंने अपनी रेस समाप्त कर ली.

उन्होंने कहा कि अरेंजमेंट ठीक था लेकिन पॉल्यूशन की वजह से दिक्कत हुई. दिल्ली में प्रदूषण की दिक्कत तो हमेशा से है. मगर प्रैक्टिस रहेगी तो दिक्कत थोड़ी कम आएगी. प्रदीप अरोड़ा के इस बयान पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुला ने चुटकी ली. उन्होंने कहा, अगली बार कश्मीर मैराथन में आइए और दौड़िए. एयर क्वालिटी बेहतर मिलेगा और सीन भी अच्छा देखने को मिलेगा.

उमर ने दो घंटे में लगाई 21 km की दौड़

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मैं आज अपने आप से बहुत खुश हूं. मैंने कश्मीर हाफ मैराथन (21 km) को 5 मिनट 54 सेकंड प्रति किलोमीटर की स्पीड से पूरा किया. मैं अपने जीवन में कभी भी 13 किमी से अधिक नहीं दौड़ा हूं और वह भी केवल एक बार. आज मैं अपने जैसे अन्य शौकिया धावकों के उत्साह से प्रेरित होकर दौड़ा. कोई ट्रेनिंग नहीं, कोई योजना नहीं थी. रास्ते में एक केला और कुछ खजूर लिया. दो घंटे में 21 किलोमीटर दौड़ा.

दिल्ली मैराथन में 36 हजार लोग हुए शामिल

दिल्ली में हुए मैराथन में 36 हजार लोग शामिल हुए. मैराथ की शुरुआत सुबह 4:45 बजे जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से हुई थी. यह भीष्म पितामह मार्ग, लोधी रोड, मथुरा रोड, कर्तव्य पथ, रफी मार्ग और संसद मार्ग से होते हुए स्टेडियम परिसर के बाहर समाप्त हुई. मैराथन के मद्देनजर दक्षिण और मध्य दिल्ली में यातायात प्रभावित था. सीडीएस जनरल अनिल चौहान, नौसेनाध्यक्ष एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी इस मैराथन को दिखाई हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था.

JK में पहली अंतरराष्ट्रीय मैराथन का आयोजन

जम्मू-कश्मीर में आज पहली बार अंतररार्ष्ट्रीय मैराथन का आयोजन किया गया. इस मेगा इवेंट में देश और विदेश से करीब दो हजार एथलीटों ने हिस्सा लिया था. इनमें 59 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल थे. खिलाड़ियों ने 42 किलोमीटर फुल मैराथन और 21 किलोमीटर हाफ मैराथन में शामिल हुए. सीएम उमर अब्दुल्ला ने हरी झंडी दिखाकर इस मैराथन को रवाना किया था. इस दौरान बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी भी मौजूद थे.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.