महाराष्ट्र में MVA में सीट बंटवारे पर मचा घमासान, शरद पवार की हुई एंट्री; आदित्य ठाकरे ने की बैठक
एक महीने बाद महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन महा विकास अघाड़ी की सीटों का बंटवारा अभी तक नहीं हुआ है. सीटों के बंटवारे को लेकर आपस में भिड़ गये हैं. विदर्भ की कुछ सीटों को लेकर शिव सेना के उद्धव ठाकरे गुट और कांग्रेस के बीच खींचतान चल रही है. इसी बात को लेकर इन दोनों पक्षों के बीच विवाद खड़ा हो गया है. इसके बाद शिवसेना ठाकरे गुट की आपात बैठक हो रही है. मातोश्री पर उद्धव ठाकरे ने आपात बैठक बुलाई है. इस बीच आदित्य ठाकरे शरद पवार से मिलने पहुंचे हैं.
इससे पहले उद्धव ठाकरे ने कहा था कि हमें इसे इतना भी नहीं दबाना चाहिए कि ये टूट जाए, लेकिन कांग्रेस और ठाकरे गुट के बीच विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा है. सीटों के बंटवारे को लेकर शिवसेना ठाकरे गुट और कांग्रेस के बीच विवाद तूल पकड़ चुका है. ऐसे में उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के अहम नेताओं के साथ बैठक बुलाई है.
बैठक के लिए संजय राऊत, विनायक राऊत, अरविंद सावंत, सुभाष देसाई और वैभव नाइक मातोश्री पहुंच गए हैं. मातोश्री पर बैठक के लिए मिलिंद नार्वेकर, राजन विखरे ने प्रवेश किया. यह बैठक अब शुरू हो रही है.
आदित्य ठाकरे ने शरद पवार से की मुलाकात
इस बीच, आदित्य ठाकरे शरद पवार से मिलने पहुंचे. आदित्य ठाकरे ने कहा कि घोषणापत्र के कुछ मुद्दों पर चर्चा के लिए वह शरद पवार से मिलने आये थे. हालांकि, माना जा रहा है कि आदित्य ठाकरे ने यह मुलाकात कांग्रेस-शिवसेना विवाद की पृष्ठभूमि में की है.
अगले दिन हुई महाविकास अघाड़ी की बैठक में ठाकरे गुट और कांग्रेस के बीच विवाद हो गया. विदर्भ में सीटों को लेकर ठाकरे गुट के दो नेताओं सांसद संजय राउत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के बीच मतभेद हो गए. शिवसेना ठाकरे समूह ने यह रुख अपनाया कि अगर नाना पटोले सीट पर होंगे तो हम सीट आवंटन चर्चा में मौजूद नहीं रहेंगे. इसके बाद ये विवाद दूर हो गए हैं.
विदर्भ की इन सीटों पर मचा है घमासान
सूत्रों के मुताबिक विदर्भ की जिन सीटों को लेकर घमासान मचा हैं. वे हैं, रामटेक, कामथी, वरोरा, दक्षिण नागपुर, भंडारा, बुलढाणा, सिंदखेड़राजा, आरणी, यवतमाल, दिग्रेस, आरमोरी और वर्धा. इसके अलावा भी विदर्भ की कुछ एक सीट सहित मुंबई की सीट सर दर्द बन गई है.
उद्धव ठाकरे गुट के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के रवैए से उद्धव नाराज हैं.उद्धव ने शरद पवार के जरिए साफ तौर पर कांग्रेस आलाकमान को मैसेज भेजा है. उद्धव ने नेताओ से कहा की अब कांग्रेस के आलाकमान के फैसले का इंतजार करेंगे.
शरद पवार ने सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के कुछ नेताओं को फोन पर बात की.कांग्रेस नेताओ से हुई बातचीत के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस के वर्किंग प्रेसिडेंट नसीम खान शरद पवार से मिलने पहुंचे हैं. अमरावती रामटेक और कोल्हापुर 3 लोकसभा सीट उद्धव ने कांग्रेस के लिए लोकसभा में छोड़ी थी, लेकिन अब कांग्रेस विदर्भ में उनके लिए सीट नहीं छोड़ रही है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.