अरपा नदी के उदगम, पचरीघाट के संरक्षण और संगम स्थल के विकास हेतु अरपा बचाओ अभियान ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर । बिलासा कला मंच ने अरपा बचाओ अभियान बिलासपुर द्वारा मुख्य मंत्री को अरपा नदी के संरक्षण,विकास को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। सौंपे ज्ञापन में बताया गया कि जीवन दायिनी अरपा नदी का उदगम स्थल अमरपुर,पेंड्रा है। लाखों लोगो की आस्था मां अरपा से जुड़ी हुई है।पुरखों के द्वारा दी गई जानकारी और विभिन्न सरकारी पत्रों के अनुसार अमरपुर, पेंड्रा में अरपा नदी का उदगम स्थल है। इस बात की पुष्टि करते हुए आप ने(मुख्य मंत्री) भी विगत वर्ष अरपा महोत्सव के मंच से उद्गम स्थल को फोकस किये थे। बावजूद इसके आज तक उदगम स्थल पर कार्य की प्रगति नगण्य है,जबकि उदगम स्थल पर आशानुकूल कार्य होना चाहिए था। हमारी पूर्व की मांग है कि उद्गम स्थल को संरक्षित कर वहा पर कुंड का निर्माण हो। इसी प्रकार ही संगम स्थल (अरपा शिवनाथ नदी) ग्राम बिटकुली,पासीद, बिल्हा का विकास किया जाए और पर्यटन स्थल घोषित किया जाए।
पानी की समस्या से निजात दिलाने हेतु जून बिलासपुर स्थित पचरीघाट पर एनीकेट का निर्माण किया जा रहा है,जिसके कारण पचरीघाट का अस्तित्व समाप्त होता जा रहा है।चूंकि पचरीघाट का अपना इतिहास है, पचरीघाट पौराणिक महत्व के साथ साथ लोगों की जनभावना भी इससे जुड़ी हुई है। हमारा आपसे अनुरोध है कि बनाए जा रहे एनीकेट जो अभी प्रारंभिक चरण में है थोड़ा परिवर्तन कर पचरीघाट के अस्तित्व को संरक्षित किया जावे ताकि उसकी मौलिकता बनी रहे और जनभावनाओं का भी सम्मान हो।
बिलासा कला मंच अरपा बचाओ अभियान के तहत् विगत 17 वर्ष से अरपा के उद्गम अमरपुर पेंड्रा से संगम स्थल बिटकूली,बिल्हा तक की यात्रा कर जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे अरपा नदी सहित विभिन्न 40 नदी,नालों का संरक्षण के साथ जल,पेड़,पर्यावरण संरक्षण प्रमुख है।
महापौर श्री रामशरण यादव के द्वारा बिलासा कला मंच के संस्थापक डा सोमनाथ यादव, महेश श्रीवास,डा सुधाकर बिबे,राजेंद्र मौर्य, डा जी डी पटेल, रामेश्वर गुप्ता, देवानंद दुबे,ओमशंकर लिबर्टी, मनीष गुप्ता, विनोद गुप्ता, नरेंद्र कौशिक,यश मिश्रा, उमेंद्र यादव,नीरज यादव, बद्री केवट, सहदेव केवट आदि ने ज्ञापन सौंपा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.