ब्रेकिंग
मुसलमानों का करें बॉयकॉट… इस बयान पर सज्जाद नोमानी ने मांगी माफी, महाराष्ट्र नतीजे के बाद बदले सुर भाई की हार के बाद छलका मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का दर्द, भीतरघात को बताया हार की वजह आंखों में जलन-घुटन…दिल्ली की हवा में ‘जहर’, रेड जोन में 9 इलाके, AQI 400 के पार मंदिर, गुरुद्वारा और चर्च जाऊंगी… सीसामऊ से जीत के बाद ऐसा क्यों बोलीं सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी? बिहार: जंगल से मिला लड़के का शव…रेत दिया गया था गला, पुलिस ने दो दोस्तों से की पूछताछ, एक ने लगा ली ... किरणपाल मर्डर केस: दिल्ली में बदमाश रॉकी का एनकाउंटर, ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल की कर दी थी हत्या संभल में शाही मस्जिद के सर्वे पर बवाल, पुलिस पर भीड़ ने किया पथराव माफी मांगो नहीं तो केस…कैश कांड पर तावड़े का पलटवार, खरगे-राहुल और सुप्रिया को नोटिस बिहार में नेशनल हाइवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जाएगा: गडकरी प्रदूषण पर दिल्ली सरकार के जवाब से हम संतुष्ट नहीं: सुप्रीम कोर्ट

तुर्किए की राजधानी अंकारा में ’26/11′ जैसा आतंकी हमला! 10 की मौत, कई को बनाया बंधक; फायरिंग जारी

तुर्किए की राजधानी अंकारा में एविएशन कंपनी तुर्की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (TUSAS) के मुख्यालय के बाहर एक बड़ा आतंकी हमला हुआ है. इसके बाद भी वहां मौजूद दो आतंकवादी लगातार हमला कर रहे हैं. आतंकियों ने कई लोगों को बंधक भी बना लिया है. इस हमले में 10 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. हालांकि मौत का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है.

मामले की प्रारंभिक जांच में इस हमले को आत्मघाती बम विस्फोट बताया जा रहा है. तुर्किए के इंटीरियर मिनिस्टर अली येरलिकाया ने इसे आतंकवादी हमला करार दिया है. तुर्किए के इंटीरियर मिनिस्टर अली येरलिकाया ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “तुर्किए एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के खिलाफ एक आतंकवादी हमला किया गया. दुर्भाग्यवश हमारे जवान शहीद हुए हैं और कई लोग घायल हैं.”

कई लोगों को बनाया बंधक

तुर्किए के अंकारा में TUSAS एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के मुख्यालय पर हुए हमले के बाद हमलावरों ने कंपनी के अंदर घुसकर मुख्यालय में कई लोगों को बंधक बना लिया.

हमले के समय परिसर में मौजूद कर्मचारियों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया और सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. हालांकि, अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी भी संगठन ने नहीं ली है, हालांकि तुर्किए अधिकारियों ने इसे स्पष्ट रूप से एक आतंकवादी हमला बताया है.

क्या है TUSAS?

TUSAS (तुर्किए एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज) तुर्की की एक रक्षा और विमानन कंपनी है. ये हाइ-टेक के साथ देश के एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र में बड़ा योगदान देती है. ये कंपनी तुर्किए के पहले राष्ट्रीय लड़ाकू विमान KAAN का उत्पादन किया है. TUSAS न केवल तुर्की की सैन्य आवश्यकताओं को पूरा करती है, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी विमानन और रक्षा उत्पादों का निर्यात करती है. इसकी विशेषज्ञता में लड़ाकू विमानों, हेलीकॉप्टरों, यूएवी (ड्रोन) और उपग्रहों का निर्माण शामिल हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.