ब्रेकिंग
ओडिशा: पुरी में 4 दिसंबर को भारतीय नौसेना का शक्ति प्रदर्शन, 40 विमान, 25 युद्धपोत लेंगे भाग मणिपुर: 10 कुकी-जो युवकों का अंतिम संस्कार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक नहीं किया जाएगा: ITLF छत्तीसगढ़: अब BJP हमें बताएगी दीन क्या है? वक्फ बोर्ड के फरमान पर भड़के ओवैसी कैलाश गहलोत का इस्तीफा BJP का षड्यंत्र, ED और IT की रेड डालकर किया जा रहा था प्रताड़ित, संजय सिंह का... महाराष्ट्र में न तो बहन और न ही बेटियां सेफ हैं… गढ़चिरोली में प्रियंका गांधी का पीएम मोदी पर हमला महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी की आशंका! हथियारों के साथ पकड़े गए 9 कश्मीरी युवक मेयर चुनाव में हार से तिलमिला गए हैं… अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर हमला 2 करोड़ लोगों के साथ हुई साइबर ठगी, चंगुल में फंसने से बचना है तो अपनाएं ये 7 टिप्स महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: वंचित बहुजन अघाड़ी के नेता पर जानलेवा हमला, गाड़ी में हुई तोड़फोड़ जीजा राम को जनकपुर के सीएम चढ़ाएंगे तिलक, पहनाएंगे सोने की चेन और देंगे बारात लाने का न्योता

इंदौर पुलिस के ‘यमराज’ जवाहरसिंह जादौन की करंट लगने से मौत, कोरोनाकाल में हुए थे मशहूर

 इंदौर। कोरोनाकाल में यमराज का वेश बनाकर लोगों को शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए प्रेरित करने वाले हेड कांस्टेबल जवाहरसिंह जादौन की शुक्रवार को करंट लगने से मौत हो गई। वह जूनी इंदौर थाने के पीछे शासकीय आवास के बाहर सुबह करीब 11.30 बजे गाय को नहला रहे थे कि आसपास फैले बिजली के तारों से उन्हें करंट लग गया।

इसके बाद स्वजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जादौन एमजी रोड थाने में भी पदस्थ रह चुके हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया है। बता दें कि हेड कांस्टेबल जादौन कोरोनाकाल में लोगों से एक मीटर की दूरी बनाए रखने और घर से बाहर नहीं निकलने की अपील करते हुए प्रसिद्ध हुए थे।

सड़क हादसे में साउंड आपरेटर की मौत

एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में 21 वर्षीय राज की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया है। पुलिस के मुताबिक, वर्धमान नगर निवासी राज डीजे वाहन पर साउंड ऑपरेटर के रूप में काम करता था। शुक्रवार को छोटा बांगड़दा क्षेत्र से उसे गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल भिजवाया गया था।

मंदिर से लौट रही महिला का मंगलसूत्र चोरी

एरोड्रम थाना क्षेत्र में बदमाश महिला का मंगलसूत्र चुरा ले गए। महिला बिजासन माता मंदिर से दर्शन कर लौट रही थी। पुलिस के मुताबिक, स्कीम-51 निवासी माधुरी टेकम के साथ घटना हुई है। महिला ने पुलिस को बताया कि दर्शन करने गई तब मंगलसूत्र था। लौटी तो गायब मिला और थाने में शिकायत की।

वाहन चोर गिरफ्तार
सात गाड़ियां जब्त

एमआइजी पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपित से सात गाड़ियां बरामद हुई हैं। पुलिस के मुताबिक, आरोपित जतिन रविश झांजा निवासी धानीघाटी हाटपिपल्या (देवास) है। आरोपित को अयोध्यापुरी कालोनी से चोरी की गाड़ी के साथ पकड़ा था। पूछताछ में अलग-अलग जगह से गाड़ियां चुराना स्वीकारा है।

मादक पदार्थों की खरीद में तस्कर पर कार्रवाई

मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त में शामिल तस्कर के विरुद्ध लसूड़िया पुलिस ने पिट एनडीपीएस के तहत कार्रवाई की है। पुलिस के मुताबिक आरोपित राहुल वर्मा उर्फ टोपी निवासी निरंजनपुर नई बस्ती के विरुद्ध कई प्रकरण दर्ज हो चुके हैं। पुलिस ने राहुल को शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.