लॉरेंस बिश्नोई के जेल से इंटरव्यू मामले में बड़ा एक्शन, DSP समेत 7 पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड
पंजाब सरकार ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के जेल से इंटरव्यू देने के मामले में शनिवार को सख्त कार्रवाई की है. सरकार ने बिश्नोई के जेल से इंटरव्यू देने के खिलाफ ठोस कार्रवाई करते हुए एक डीएसपी समेत 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. इस संबंध में गृह विभाग ने एक पत्र भी जारी किया है.
पंजाब के गृह विभाग ने एक पत्र जारी कर बताया है कि जांच में दोषी पाए जाने के बाद सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया है. लॉरेंस बिश्नोई ने पिछले साल पुलिस हिरासत में रहते हुए पंजाब की एक जेल से इंटरव्यू दिए थे. जिसके बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई सवाल उठे थे. हालांकि फिलहाल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गुजरात की साबरमती जेल में बंद है.
DSP गुरशेर सिंह समेत इनको किया गया निलंबित
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम मुंबई में हुए बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से भी जोड़ा जा रहा है. इसके साथ ही हाल ही में अभिनेता सलमान खान के घर के पास हुई फायरिंग को लेकर भी वह चर्चा में है. वहीं जेल से दिए गए इंटरव्यू की कहानी भी सलमान खान के इर्द-गिर्द ही थी. इंटरव्यू में उसने खुले तौर पर सलमान को जान से मारने की बात कर रहा था.
लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ के मामले में एसआईटी ने पंजाब पुलिस के डीएसपी गुरशेर सिंह, डीएसपी समर विनीत, सब इंस्पेक्टर रीना, सब इंस्पेक्टर जगत पाल जग्गू, सब इंस्पेक्टर शगनजीत सिंह, एएसआई मुख्तियार सिंह और हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश को दोषी पाया है. जिसके बाद सरकार ने इन्हें तत्काल प्रभाव से सेवा से निलंबित कर दिया है.
पुलिस की हिरासत में हुआ था इंटरव्यू- जांच
लॉरेंस बिश्नोई द्वारा जेल से इंटरव्यू देने के बाद यह मामला सबसे पहले हाईकोर्ट पहुंचा था. जहां कोर्ट ने मामले की जांच पंजाब पुलिस के डीजीपी (स्पेशल) प्रबोध कुमार और मानवाधिकार आयोग की निगरानी में एसआईटी टीम को सौंपी थी. रिपोर्ट सामने आने के बाद पंजाब की सियासत गरमा गई. विपक्षी दलों ने सरकार पर सवाल उठाए थे. क्योंकि जांच में पाया गया कि इनमें से एक इंटरव्यू पंजाब पुलिस की हिरासत में हुआ था.
वहीं, जांच में पता चला कि खरड़ (जहां बिश्नोई तैनात था) में सीआईए स्टाफ में हैकिंग हुई थी. हालांकि जब बिश्नोई का इंटरव्यू सामने आया तो पंजाब पुलिस का बचाव करने के लिए खुद डीजीपी मैदान में आ गए. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि यह इंटरव्यू पुराना है. उन्होंने बिश्नोई की कुछ तस्वीरें भी दिखाईं. उस समय बठिंडा जेल से उनका इंटरव्यू लेने की भी चर्चा थी. वहीं, अब पंजाब सरकार ने इसपर कार्यवाई की है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.