ब्रेकिंग
झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड: वो 7 सवाल, जिनके जवाब मिलने अभी बाकी जान्हवी कपूर या खुशी कपूर, दोनों बहनों में से किसका बॉयफ्रेंड है ज्यादा अमीर? बच्ची की बलि, सीना चीरकर निकाला दिल, बिना कपड़ों में तंत्र पूजा; सिद्धी पाने के लिए कातिल बनी मां देश को आजादी दिलाने में सिर्फ एक पार्टी या एक परिवार नहीं, आदिवासी समाज का भी बड़ा योगदान: PM मोदी दिल्ली में अमित शाह ने किया बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण, वजन 3 हजार kg महाराष्ट्रः औरंगाबाद की 2 सीटों पर जीत को लेकर ऐसे ही कॉन्फिडेंट नहीं हैं ओवैसी, 5 महीने पहले ही मिल... पप्पू यादव को धमकी देने का मामला निकला फर्जी, किसी और को फंसाने के लिए रची साजिश इसके साथ ही जेवर एयरपोर्ट के पहले चरण का संचालन शुरू करने की कवायद तेज हो गई है. जेवर एयरपोर्ट का 39... नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग टेस्टिंग टली, जानें अब कितना करना पड़ेगा इंतजार? ‘हिंदू विरोधियों के साथ रहे अजित’, मतदान से ठीक पहले क्यों ‘बंट’ गए फडणवीस और पवार?

दिवाली 31 को लेकिन मुहूर्त ट्रेडिंग 1 को, ऐसा क्यों?

अगर आप भी शेयर बाजार से कमाई करते हैं तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. दरअसल, दिवाली के दिन शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग होती है. इस बार दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जा रही है लेकिन मुहूर्त ट्रेडिंग 1 नवंबर को है. ऐसा क्यों है आइए जानते हैं…

कब होगी मुहूर्त ट्रेडिंग?

NSE और BSE ने मुहूर्त ट्रेडिंग को लेकर सर्कुलर जारी कर दिया है. सर्कुलर के मुताबिक इस बार शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग 1 नवंबर को होगी. हालांकि, दिवाली गुरुवार 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी. दिवाली के चलते शेयर मार्केट सामान्य ट्रेडिंग के लिए बंद रहेंगे, लेकिन एक घंटे का स्पेशल ट्रेडिंग सेशन शाम को आयोजित होगा. इस दिन सामान्य ट्रेडिंग सेशन शाम 6 बजे से 7 बजे तक चलेगा, जबकि ट्रेड मॉडिफिकेशन का समय 7:10 बजे तक होगा.

क्या है कारण?

दरअसल, इस बार दिवाली को लेकर कई तरह की कंफ्यूजन है. लेकिन देश में दिवाली का त्योहार इस बार 31 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. वहीं, शेयर बाजार में दिवाली की छुट्टी इस बार 1 नवंबर को है और इसी दिन शाम को मुहूर्त ट्रेडिंग भी है. हालांकि, NSE के मुताबिक, त्योहार और अन्य कारणों के चलते छुट्टियों में बदलाव हो सकता है.

बीएसई ने भी अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी है कि 1 नवंबर को स्पेशल मुहूर्त ट्रेडिंग आयोजित की जाएगी. हालांकि, समय के बारे में अभी तक आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है.

मुहूर्त ट्रेडिंग क्यों है महत्वपूर्ण

दिवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान निवेशक अपने ऐसे स्टॉक्स में निवेश करते हैं जो उन्हें शुभ और प्रॉफिटेबल लगते हैं. उनका मानना है मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान ऐसे स्टॉक्स में पैसा लगाने से समृद्धि और धन आता है. इस दिन से निवेशक अपने नए साल की शुरुआत करते हैं. मुहुर्त ट्रेडिंग को नए वर्ष 2081 के प्रारंभ के तौर पर माना जाता है. इसे बहुत ही शुभ माना जाता है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.