ब्रेकिंग
महाराष्ट्र चुनाव: अमरावती में राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की चेकिंग, रायगढ़ में शरद पवार का बैग चेक मरांडी की सीट पर BJP का डैमेज कंट्रोल, शाह की रैली से पहले निर्दलीय उम्मीदवार को हेलिकॉप्टर में ले उ... अयोध्या: राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी! खालिस्तानी आतंकी पन्नू के वीडियो के बाद हाई अलर्ट पिता ने दिया बेटे को गर्म तेल में हाथ डालकर समोसे तलने का हुनर, देखने दूर-दूर से आते हैं लोग; पढ़ें ... युवक की मौत की गुत्थी सुलझी, बड़े भाई ही निकले हत्यारे, घर में चिकन लाने पर हुआ था विवाद आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में पकड़ा गया फर्जी होमगार्ड सैनिक ... रांझी पुलिस ने किया गिरफ्तार, पिता और ... उमरिया के बांधवगढ़ में हाथियों को मारने के लिए फसल में मिलाया था माइकोटाक्सिन, जिसके खाने से हुई 10 ... भोपाल के गांवों में बिजली कटौती और कम वोल्टेज से किसान परेशान, सिंचाई के लिए करना पड़ रहा रतजगा पार्षद समेत भाजपा के 4 नेता 6 साल के लिए निष्कासित, गद्दार और दोगले जैसे अपशब्दों का प्रयोग किया था मार्च में दिए थे जल कर के गलत बिल, अब 900 रुपए पर लगा दी 90 की पेनाल्टी

दीपावली पर भीड़ बढ़ने के साथ हवाई सफर महंगा, बेंगलुरु, पुणे से आने वाली फ्लाइट्स में तीन गुना तक किराया

 भोपाल। दीपावली नजदीक आते ही बेंगलुरु एवं पुणे जैसे शहरों में काम करने वाले आइटी प्रोफेशनल्स एवं छात्र अपने शहर वापस आ रहे हैं। ऐसे में एयरलाइंस कंपनियों ने अचानक किराया बढ़ा दिया है। यात्रियों को अब एयर इंडिया एक्सप्रेस की तीसरी बेंगलुरु उड़ान शुरू होने का इंतजार है। कंपनी ने स्लाट ले लिया है, लेकिन अभी बुकिंग शुरू नहीं की है।

विंटर शेड्यूल लागू

विंटर शेड्यूल हर साल दीपावली के आसपास ही लागू होता है। इस बार भी 27 अक्टूबर से विंटर शेड्यूल लागू हुआ है। इस दिन से भोपाल-पुणे लेटलाइट उड़ान भी शुरू हो गई है। आमतौर पर लेट नाइट उड़ान में किराया कम रहता है, लेकिन अब एयरलाइंस कंपनियां सीजन एवं यात्रियों की संख्या के आधार पर किराया तय करने लगी हैं। यही कारण है कि पुणे उड़ान में इस समय भोपाल से जाने का किराया कम है, लेकिन आने का अधिक है। दो नवंबर के बाद भोपाल से जाने का किराया अधिक है, आने का कम।यही स्थित बेंगलुरु उड़ान में है। एयरलाइंस कंपनियां आम दिनों के मुकाबले ढाई-तीन गुना तक किराया वसूल रही हैं।

पुणे, बेंगलुरू उड़ानों में यात्री बढ़े

पुणे एवं बेंगलुरु में बड़ी संख्या में भोपाल, विदिशा, सीहोर, सागर, दमोह एवं आसपास के छोटे शहरों के युवा आइटी प्रोफेशनल्स के रूप में काम करते हैं। कई छात्र भी इन शहरों में अध्ययन करते हैं। दीपावली से पहले इन शहरों से आने वालों की संख्या अचानक बढ़ जाती है। यही कारण है कि एयरलाइंस कंपनियां किराया बढ़ा देती हैं। ऑफ सीजन में 15 से 30 दिन पहले बुकिंग कराने पर स्पाट फेयर की अपेक्षा किराया कम लगता है, लेकिन कंपनियां अब अपने सिस्टम में ही त्यौहारों के दिन फीड कर देती हैं। इस कारण कम प्री-बुकिंग भी कम किराये में नहीं हो पा रही है।

तीसरी उड़ान से मिलेगी राहत

एयर इंडिया की सहयोगी कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दिसंबर माह में बेंगलुरु उड़ान शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी ने स्लाट भी ले लिया है, लेकिन बुकिंग शुरू नहीं है। बेंगलुरु तक अभी इंडिगो की दो उड़ानें हैं। तीसरी उड़ान शुरू होने से किराये में राहत मिल सकती है। दिल्ली एवं मुंबई तक सर्वाधिक उड़ानों होनें के कारण यात्रियों को चार से पांच हजार रूपये में सीट मिली जाती है।

दीपावली से पहले हवाई किराया

फ्लाइट दिनांक किराया
बेंगलुरु-भोपाल 30-31 अक्टूबर 13590 रुपये
भोपाल-बेंगलुरु 30-31 अक्टूबर 4853 रुपये
पुणे-भोपाल 30-31 अक्टूबर 9408 रुपये
भोपाल-पुणे 30-31 अक्टूबर 3879 रुपये

दीपावली के बाद हवाई किराया

फ्लाइट दिनांक किराया
भोपाल-बेंगलुरु 03 नवंबर 13590 रुपये
बेंगलुरु-भोपाल 03 नवंबर 6765 रुपये
भोपाल-पुणे 03 नवंबर 10628 रुपये
पुणे-भोपाल 03 नवंबर 3310 रुपये

नोट- किराया ट्रेवल्स एजेंटों से प्राप्त जानकारी के अनुसार। बुकिंग के समय किराये में बदलाव हो सकता है।

अंतिम समय में बढ़ता है किराया

एयरलाइंस कंपनियां डायनामिक फेयर के अनुसार बुकिंग करती हैं। अंतिम सीटों की बुकिंग के दौरान किराया बढ़ जाता है। प्री-बुकिंग कराने पर कम किराया लगता है।

– रामजी अवस्थी, एयरपोर्ट डायरेक्टर

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.