ब्रेकिंग
माफी मांगो नहीं तो केस…कैश कांड पर तावड़े का पलटवार, खरगे-राहुल और सुप्रिया को नोटिस बिहार में नेशनल हाइवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जाएगा: गडकरी प्रदूषण पर दिल्ली सरकार के जवाब से हम संतुष्ट नहीं: सुप्रीम कोर्ट औरैया में पेड़ से टकराकर खाई में पलटी कार, 4 लोगों की मौत; शादी में जा रहे थे सभी महाराष्ट्र: ठाकरे-शिंदे-फडणवीस-पवार… सीएम पद के दावेदार, कौन निभाएगा मुख्य किरदार? बागी और निर्दलीय उम्मीदवारों पर बीजेपी की पैनी नजर, देवेंद्र फडणवीस ने की बैठक बीजेपी दिल्ली की सत्ता में आई तो बंद कर देगी ये 6 रेवड़ियां… अरविंद केजरीवाल का हमला अमन अरोड़ा होंगे पंजाब में AAP के अध्यक्ष, सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान मानहानि मामले में CM आतिशी को बड़ी राहत, सुनवाई पर लगी रोक, जानें क्या है मामला पटना: बालू लदे ट्रक ने स्कूली बच्चों की ऑटो में मारी टक्कर, 4 की मौत; 3 गंभीर घायल

प्रदूषण के कारण आने लगी है खांसी, तो ये 4 घरेलू टिप्स हैं बेहद असरदार

दिवाली के दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण भी काफी बढ़ गया है. राजधानी दिल्ली में औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 556 दर्ज किया गया है. बढ़ता प्रदूषण के चलते लोगों की सेहत पर भी गंभीर असर पड़ रहा है. जहरीली हवा के कारण सांस लेने में परेशानी, खांसी, गले में खराश और आंखों में जलन होने की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

हालांकि, ज्यादातर लोग प्रदूषण की वजह से होने वाली खांसी की समस्या से परेशान हैं. जब खांसी ज्यादा बढ़ जाती है तो खांस-खांसकर पेट और पसलियों में दर्द होने लगता है. अगर आप भी कुछ ऐसी ही दिक्कत का सामना कर रहे हैं तो इससे राहत पाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे खांसी काफी हद तक कंट्रोल हो सकती है.

अदरक होगा फायदेमंद

मेडिकल न्यूज टुडे के मुताबिक, प्रदूषण से होने वाली खांसी से छुटकारा पाने के लिए अदरक काफी फायदेमंद हो सकता है. इसमें एंटी-माइक्रोबियल और एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं, जो खांसी की समस्या से राहत दिला सकते हैं. इसके लिए आप अदरक के छोटे से टुकड़े को शहद के साथ खा सकते हैं.

शहद

खांसी की समस्या में शहद खाना भी काफी फायदेमंद है. इसमें डेक्स्ट्रोमेथोर्फन नाम का तत्व पाया जाता है, जो कफ यानी खांसी को कंट्रोल करता है. इसके लिए आप एक चम्मच शहद खा सकते हैं या इसे गुनगुने पानी में मिलाकर पिया जा सकता है.

नमक वाले पानी से गरारे

नमक के पानी से गरारे करने से फेफड़ों और श्वसन प्रणाली साफ होते हैं. इससे गले की खराश और खांसी में राह मिलती है. एक कप गर्म पानी में आधा चम्मच नमक मिलाकर दिन में कम से कम 2 बार गरारे करें. इससे काफी फायदा हो सकता है.

स्टीम लें

अगर आपको बलगम वाली खांसी आ रही है तो इसके लिए आप स्टीम ले सकते हैं. दिन में दो बार 10 से 15 मिनट के लिए स्टीम लें. खांसी की दिक्कत में स्टीम लेना भी काफी फायदेमंद माना जाता है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.