ब्रेकिंग
बेटी के लिव-इन पार्टनर ने की वृद्धा की हत्या, बेटी को भी मारी गोलियां बालाघाट में नक्सलियों से मुठभेड़ में हॉक फोर्स के जवान को लगी गोली, इलाज का खर्च उठाएगी सरकार गुना में रील बनाने के चक्कर में एक युवक की चली गई जान,जानिए पूरा मामला ग्वालियर में शराब की दुकान पर लूट, सेल्समैन को मारी गोली छतरपुर में सिलेंडर फटने से घायल हुए लोगों के बेहतर उपचार के कलेक्टर ने अस्पताल पहुंचकर दिए निर्देश रतलाम में बाइक की आमने-सामने से भिड़ंत,दो लोगों की दर्दनाक मौत शिक्षक की करतूत पर उमंग सिंघार ने किया कटाक्ष, सरकार पर उठाए सवाल छतरपुर में 30 हजार रुपए के इनामी आरोपी का पुलिस ने किया एनकाउंटर ,पैर में लगी गोली इंदौर में अवैध निर्माण पर चला निगम का बुलडोजर, 63 मकानों के अवैध हिस्से तोड़े

दीवाली पर डिंडौरी में तिहरा हत्याकांड, जमीनी विवाद में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या

डिंडौरी। डिंडौरी में गुरुवार की देर शाम जमीनी विवाद के चलते खेत में धान कटाई कर रहे पिता सहित दो बेटों की विरोधियों द्वारा मौके पर ही नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई। मामला करंजिया विकासखंड के पंचायत मानिकपुर के पोषक गांव लालपुर की है। विवाद में 65 वर्षीय धर्म सिंह मरावी , 40 वर्षीय शिवराज मरावी, 28 वर्षीय रघुराज की हत्या हुई है। गंभीर रूप से घायल तीसरे बेटे रामराज को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम ने घटना स्थल परनिरीक्षण कर विभागीय अधिकारी कर्मचारियों निर्देशित करते हुए तत्काल आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए कहा है।

गाड़ासरई थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के संबंध में फिलहाल कुछ लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर सभी अधिकारी कर्मचारी गंभीरता से जुटे हैं। आगे की जांच व विवेचना तथा आरोपियों की धरपकड़ के पुलिस महकमा लग गया है।

दीपावली त्यौहार के मौके पर मृतकों के स्वजनों पर दुःखों का पहाड़ टूट गया है, जबकि इस हत्या के बाद गांव में दहशत का माहौल है। पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है, शांति और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर गाड़ासरई थाना की पुलिस बल गांव में मौजूद है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.