ब्रेकिंग
‘कंगूवा’ में बॉबी देओल का मुंह खोलना ही उन पर भारी पड़ गया, सूर्या की फिल्म को ले डूबे! PM मोदी का सपना, 2047 तक ड्रग मुक्त होगा भारत… 900 करोड़ के ड्रग्स एक्शन पर बोले DDG ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ पर क्या सोचते हैं नितिन गडकरी? उद्धव ठाकरे से संबंधों पर भी दिया जवाब BJP और RSS के लिए कोरी किताब है संविधान, अमरावती में बोले राहुल गांधी 35 साल का दूल्हा-12 साल की दुल्हन, शादी में पहुंची पुलिस; फिर जो हुआ… ऑपरेशन थियेटर में म्यूजिक के साथ होती है हार्ट की सर्जरी, मिलिए बिहार के इस डॉक्टर से दिल्ली में ड्रग माफिया के खिलाफ NCB का बड़ा एक्शन, पकड़ी गई 900 करोड़ की ड्रग्स बालासाहेब की विचारधारा अलग जरूर है, पर हमारे मन में हमेशा सम्मान है… शाह की चुनौती का प्रियंका ने दि... बहुत सह लिया, अब नहीं सहेंगे; हिंदू हक लेकर रहेंगे…सनानत धर्म संसद में बोले कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर महाराष्ट्र चुनाव: अमरावती में राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की चेकिंग, रायगढ़ में शरद पवार का बैग चेक

कल तक कर रहे थे गलबहियां और आज…फारूक अब्दुल्ला के टेटर वाले बयान पर बीजेपी का पलटवार

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के टेरर वाले बयान पर बीजेपी ने बड़ा पलटवार किया है. बीजेपी ने कहा कि उन्हें (फारूक को) ये भी देखना चाहिए कि कहीं ये वही शक्तियां तो नहीं जिनके साथ कल तक वो गलबहियां कर रहे थे. जम्मू कश्मीर में हो रही आतंकी घटनाओं पर फारूक ने कहा था कि आतंकी वारदातों के पीछे कोई एजेंसी तो नहीं है?

फारूक अब्दुल्ला के बयान पर बीजेपी का पलटवार

बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि फारूक अब्दुल्ला साहब ने जो कहा उससे साफ है कि अब उन्हें सत्ता में आकर इस बात का एहसास हो रहा है कि बाहरी शक्तियां देश में अस्थिरता लाना चाहती हैं. उमर अब्दुल्ला को चाहिए की देश की सुरक्षा के लिए मोदी सरकार का सहयोग करना चाहिए. बाहरी शक्तियों के दमन के लिए मोदी सरकार के साथ काम करना चाहिए.

उन्हें ये भी देखना चाहिए कि कहीं ये वही शक्तियां तो नहीं जिनके साथ कल तक वो गलबहियां कर रहे थे.फारूक अबदुल्ला साहब ने जो कहा है वो इस बात का प्रमाण है कि अब सत्ता में आकर उनको एहसास हो रहा है कि राष्ट्रविरोधी शक्तियों को किस गंभीरता और दृढ़ता के साथ डील करना चाहिए. उनके कई बयान राष्ट्रहित के खिलाफ गैरजिम्मेदराना थे. अब पावर में आने के बाद उन्हें इस बात का एहसास हो रहा है.

आतंकी वारदातों के पीछे एजेंसी का हाथ तो नहीं- फारूक

जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए. मुझे तो शक है कि यह वो लोग तो नहीं कर रहे हैं जो इस सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं? आतंकी वारदातों के पीछे कहीं कोई एजेंसी तो नहीं? यह सब एक संकट पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. जो ऐसा कर रहे हैं उनको मारना नहीं चाहिए, उनको पकड़ना चाहिए ताकि पता चले कि आखिर वे कौन हैं? उनसे पूछना चाहिए की किसके कहने पर वो ऐसा कर रहे हैं. ऐसा वो क्यों कर रहे हैं, इसकी जांच होनी चाहिए.

मोदी सरकार आतंकियों को क्यों आने दे रही है- ओवैसी

जम्मू कश्मीर टेटर अटैक पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मेरा मानना है कि कश्मीर का लॉ एंड ऑर्डर एलजी के हाथ में है. इसकी पुरी जिम्मेदारी बीजेपी पर आती है. पाकिस्तान से आतंकी आ रहे हैं लेकिन उसको रोक नहीं पा रहे हैं. गरीब मजदुरों को आतंकी गोली मार देते हैं. मोदी सरकार क्या कर रही है? मोदी सरकार आतंकियों को क्यों आने दे रही है?

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.