ब्रेकिंग
नदी के करीब मिली एक लाश... डीएनए जांच की, तो वो निकला दो बच्चियों के साथ दुष्कर्म का आरोपी कार्तिक पूर्णिमा पर दीपों से दमकेगा स्वर्णगिरि पर्वत, शिप्रा में भी होगा दीपदान गुटखा खा रही थी महिला, पति ने पीठ पर मारा तो गले में सुपारी अटकने से चली गई जान पिता ने दिया बेटे को गर्म तेल में हाथ डालकर समोसे तलने का हुनर, देखने दूर-दूर से आते हैं लोग सीएम डा. मोहन यादव ने भेड़िया को मारने वाली घायल महिला से वीडियो काल पर की बात, कहा- एयर एंबुलेंस भे... एनिमेशन नीति लागू करने वाला देश का दूसरा राज्य बनेगा मध्य प्रदेश, इंदौर बन सकता है हब महिला कर्मचारी की शिकायत पर डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते पर दुष्कर्म की एफआइआर दर्ज इंदौर में निकली सोने, चांदी और काष्ठ से बने 108 रथों की यात्रा, दोपहर 3 बजे तक रूट रहेगा डायवर्ट मंत्रालय के पास 39 हेक्टेयर भूमि से हटाई जाएंगी नौ झुग्गी बस्तियां बैंक से लोन लेकर 2.12 लाख में खरीदी 22 हजार की चाइना मेड मशीन, आटा की जगह निकल रहा धुंआ

मंडला में भुआ बिछिया नगर के तहसील कार्यालय के पास बाघ की दस्तक … क्षेत्र में दहशत का माहौल

भुआबिछिया/मंडला। रविवार सुबह नगर के वार्ड नं 13 में बिछिया जलाशय के समीप बस्ती के अंदर बाघ को देखा गया।जिसे स्वछंद विचरण करते पाए जाने से नागरिक भय में हैं। देखते ही देखते आसपास के खेतों, रास्ता में बाघ का दीदार करने उमड़ पड़े। वन विभाग की टीम के द्वारा सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है।

तहसील कार्यालय के पास देखा गया बाघ

शाम को जहां वन अमला की टीम लौट चुकी थी। वहीं देर शाम को फिर बाघ देखे जाने की जानकारी लोगों को लगी। भुआबिछिया में नेशनल हाइवे से लगा हुआ गया प्रसाद ठाकुर के घर के पीछे बाघ को देखा गया। जो कि तहसील कार्यालय से काफी नजदीक 200 मीटर के पास था। लोगों ने बाघ को वहां से भगाने के लिए पटाखे फोड़े। जिससे बाघ एक बार फिर धान के खेतों में घुस गया। वन विभाग का अमला नहीं है,जिसके चलते खौफ व दहशत का माहौल है।

बड़ी संख्या में लोग बाघ के दीदार करने डटे रहे

जैसे ही लोगों को जानकारी लगी कि वार्ड नंबर 13 में बाघ दिखाई दिया है। लोग धीरे धीरे उस वार्ड में पहुंचने लगे,जिस ओर बाघ दिखाई दिया था। इस दौरान वन विभाग की टीम को भी खबर दे दी गई थी। जिससे विभाग की टीम भी पहुंचकर लोगों को सतर्कता बरतने की समझाईश दे रही थी। वहीं बाघ को तलाश करने का प्रयास किया जा रहा था।

शाम होते ही दरवाजे हो गए बंद, भए के साये में लोग

बाघ की जानकारी सुबह से ग्रामीणों को हो जाने से दहशत का माहौल वार्ड नंबर 13 व जंतीपुर मोहल्ला में है। जिसके चलते शाम होते ही जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र के वार्ड में घरों के दरवाजे लग गए। पूरा मोहल्ला सूनसान दिखाई दे रहा था। बाघ की दहशत लोगों में हैं और वे डर के चलते अपने घरों में शाम से ही कैद हो गए।

ग्रामीण महिलाए खेत में कटाई भी करती रही

बाघ की एक ओर जहां दहशत लोगों में हो गई थी, वहीं दूसरी ओर कुछ साहसी महिलाएं भी थीं। जो उसी क्षेत्र में धान की फसल कटाई कर रही थी। कुछ अपने साथ बच्चे भी रखी हुई थी। जो पीठ में कपड़े से बच्चे को बांधकर फसल कटाई कर रही थी, जिन्हें काेई रोकने टोकने वाला भी नहीं था।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.