MP News : Zomato से ऑर्डर की सेव-टमाटर की सब्जी, पैकेट खोला तो सब्जी में से निकली हड्डी
उज्जैन: मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में एक बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक ग्राहक ने ऑनलाइन सेव-टमाटर की सब्जी मंगवाई थी, लेकिन पैकेट खोला तो वह हैरान रह गया। सब्जी के पैकेट में हड्डी निकली। घटना के बाद ग्राहक ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई। साथ ही साथ फूड डिपार्टमेंट में भी मामले की शिकायत दी, जिसके बाद संबंधित होटल के खिलाफ कार्रवाई की गई
जानकारी के मुताबिक, उज्जैन के खाती मंदिर में राजगढ़ के मनोज चंद्रवंशी रुके हुए थे। उन्होंने मंगलवार को के हरी फाटक इलाके स्थित होटल न्यू नसीब से जोमेटे ऐप के माध्यम से सेव-टमाटर की सब्जी (शाकाहारी) ऑर्डर की थी। जब उन्होंने पैकेट खोला, तो उसमें हड्डी देखी, जो एक शाकाहारी व्यंजन में होना संभव नहीं था। इसके बाद मनोज ने नीलगंगा थाने और फूड डिपार्टमेंट से इसकी शिकायत की।
फूड डिपार्टमेंट की टीम ने तत्काल ही होटल न्यू नसीब का निरीक्षण किया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी बसंत शर्मा के अनुसार जांच में यह पाया गया कि होटल के किचन में एक ही स्थान पर वेज और नॉनवेज दोनों प्रकार के भोजन बनाए जा रहे थे। इसी लापरवाही की वजह से यह गड़बड़ हुई। फूड डिपार्टमेंट ने होटल के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए होटल का फूड लाइसेंस निरस्त कर दिया है और सेव-टमाटर की सब्जी का सैंपल भी जांच के लिए भेज दिया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.