ब्रेकिंग
जान्हवी कपूर या खुशी कपूर, दोनों बहनों में से किसका बॉयफ्रेंड है ज्यादा अमीर? बच्ची की बलि, सीना चीरकर निकाला दिल, बिना कपड़ों में तंत्र पूजा; सिद्धी पाने के लिए कातिल बनी मां देश को आजादी दिलाने में सिर्फ एक पार्टी या एक परिवार नहीं, आदिवासी समाज का भी बड़ा योगदान: PM मोदी दिल्ली में अमित शाह ने किया बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण, वजन 3 हजार kg महाराष्ट्रः औरंगाबाद की 2 सीटों पर जीत को लेकर ऐसे ही कॉन्फिडेंट नहीं हैं ओवैसी, 5 महीने पहले ही मिल... पप्पू यादव को धमकी देने का मामला निकला फर्जी, किसी और को फंसाने के लिए रची साजिश इसके साथ ही जेवर एयरपोर्ट के पहले चरण का संचालन शुरू करने की कवायद तेज हो गई है. जेवर एयरपोर्ट का 39... नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग टेस्टिंग टली, जानें अब कितना करना पड़ेगा इंतजार? ‘हिंदू विरोधियों के साथ रहे अजित’, मतदान से ठीक पहले क्यों ‘बंट’ गए फडणवीस और पवार? कार्तिक पूर्णिमा पर जाम हो गया पटना, दीघा में गाड़ियों की कतार, सड़क पर रेंगते दिखे वाहन

छतरपुर में कलेक्ट्रेट में बुजुर्ग ने अपने ऊपर केरोसिन डालकर किया जान देने का प्रयास

छतरपुर। जिला मुख्यालय छतरपुर में मंगलवार को कलेक्टर पार्थ जैसवाल की मौजूदगी में जनसुनवाई के दौरान 71 वर्षीय बुजुर्ग रामस्वरूप रूपौलिया ने अपने ऊपर केरोसिन डालकर आग लगाने का प्रयास किया जिससे वहां मौजूद अधिकारी कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। बुजुर्ग अपने आप को आग लगाने ही वाला था वैसे ही कर्मचारी बुजुर्ग को पकड़ कर ऑफिस के एक कमरे में ले गए और वहां उसे बंद कर दिया। बुजुर्ग जमीनी विवाद को लेकर लंबे समय से न्याय के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रहा था लेकिन समस्या सुलझ नहीं सकी जिससे वह काफी परेशान है। जहां वृद्ध अब जनसुनवाई में आत्महत्या क़ी कोशिश और इसकी वजह पर कलेक्टर पार्थ जायसवाल ने तत्काल विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।

यह है पूरा मामला..

चंदला थाना क्षेत्र के ग्राम बछौन निवासी रामस्वरूप रूपौलिया ने बताया कि वह कई बार जनसुनवाई में अपनी फरियाद लेकर आ चुका है, लेकिन उसे अब तक न्याय नहीं मिला। लंबे समय से जमीन का विवाद चल रहा है लेकिन जनसुनवाई के चक्कर काटने के बाद भी उसकी समस्या हल नहीं हुई। बुजुर्ग ने कहा कि कई बार जनसुनवाई में आने के बाद भी जब उसे न्याय की उम्मीद नहीं दिखी जब कोई सुनता ही नहीं भूखा मरता हूं, जमीन परती पड़ी है तो क्या करूं जिससे उसने अधिकारियों के सामने ही जान देने की ठान ली और मंगलवार को केरोसिन लेकर जनसुनवाई में पहुंचकर अधिकारियों के सामने ही अपने शरीर पर केरोसिन डाल लिया और जान देने का प्रयास किया लेकिन वहां मौजूद कर्मचारियों ने उसे आग लगने से पहले पकड़ लिया, इसके बाद आनन फानन में एक कमरे में ले जाकर केरोसिन से भीगे बुजुर्ग के कपड़े बदलवाए गए और एम्बुलेंस बुलाकर उसे जिला अस्पताल ले जाकर जांच कराई गई और बाद में उसे गांव भेज दिया गया।

●प्रशासन का दावा-सुलझा विवाद..

चंदला थाने के ग्राम बछौन निवासी 71 साल के बुजुर्ग रामस्वरूप रूपौलिया द्वारा जनसुनवाई में अपने ऊपर कैरोसिन डालकर आत्महत्या का प्रयास करने के बाद कलेक्टर ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को विस्तृत जांच के निर्देश दिए। इस मामले में कलेक्टर पार्थ जायसवाल का कहना है कि सम्बन्धित व्यक्ति की जो भी समस्या होगी उसका विधि अनुसार निराकरण किया जाएगा। लवकुशनगर एसडीएम द्वारा बताया गया कि रामस्वरूप और उसके भतीजे के बीच रास्ता विवाद की शिकायत पूर्व में प्राप्त हुई थी जिसके संबंध में तहसीलदार द्वारा 11 अक्टूबर 2024 को पारित आदेश में मौके पर जाकर रास्ता खुलवा दिया गया था। लेकिन रामस्वरूप के भतीजे द्वारा फिर रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया था। इस संबंध में तहसीलदार ने पुनः 23 अक्टूबर को हल्का पटवारी के साथ मौके पर जाकर रास्ता खुलवा दिया था।

●SDM ने बताया..

लवकुशनगर SDM द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता रामस्वरूप द्वारा भी शासकीय भूमि खसरा नंबर 508 पर अतिक्रमण किया गया था। जिसे पूर्व में ही अर्थदंड आरोपित कर बेदखली का आदेश पारित किया गया था। इस प्रकार शिकायतकर्ता एवं आवेदकगणों द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने को लेकर आपसी विवाद है। दोनों पक्ष शासकीय भूमि पर अनाधिकृत कब्जा करना चाहते हैं। जिसके संबंध में तहसीलदार द्वारा मौका निरीक्षण कर दोनों पक्षों के समक्ष शासकीय रास्ता की भूमि से उपरोक्त तारीखों में कब्जा हटाकर रास्ता का खुला दिया किया गया था। मंगलवार को जनसुनवाई में प्राप्त शिकायत के पश्चात कलेक्टर छतरपुर के निर्देश पर पुनः मौके पर तहसीलदार द्वारा राजस्व अमले के साथ जांच की गई। प्रशासन ने दावा किया कि जिस रास्ते को लेकर विवाद था वह रास्ता खुला पाया गया। जबकि इसी रास्ते के बंद होने की शिकायत लेकर बुजुर्ग रामस्वरूप जनसुनवाई में पहुंचा था।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.