ब्रेकिंग
सम्भल हिंसा का मास्टरमाइंड कौन? जिसके एक इशारे पर दहल गया पूरा शहर… इन 7 एंगल पर हो रही जांच संभल हिंसा के लिए पुलिस जिम्मेदार, लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा: डिंपल यादव घर पर बना लें ये शैंपू, बाल बनेंगे हेल्दी, चमकदार और रेशम से मुलायम संभल मस्जिद विवाद के दो युवा किरदार, एक ने फरमान सुनाया और दूसरे ने अमल कराया 1.5 साल की दिल्लगी, फिर ब्याह लाया दूसरी दुल्हनिया… गर्लफ्रेंड ने किया विरोध तो कुल्हाड़ी से काट डाल... जमीन के लिए खून का प्यासा बना भतीजा, चाचा को मारी गोली, हालत गंभीर सस्ते नहीं, महंगे घरों की बढ़ रही है डिमांड, इस रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा स्कूल और घरों में भी सेफ नहीं बच्चे, केरल में थम नहीं रहा मासूमों का यौन शोषण बिहार में बेहाल मास्टर जी! कम पड़ रहा वेतन, स्कूल के बाद कर रहे डिलीवरी बॉय का काम बिहार: अररिया-हाजीपुर और किशनगंज में सांस लेना मुश्किल, 11 जिले रेड जोन में; भागलपुर और बेगूसराय में...

4 साल पुराना Mail मिल जाएगा चुटकियों में, ये लिख कर करना होगा सर्च

Find Older Mail: कई बार पुराने मेल की जरूरत पड़ जाती है जिनमें पुरानी फोट या डॉक्यूमेंट होते हैं. ऐसे में हजारों मेल्स में से 3-4 साल पुराना मेल निकालना मुश्किल हो जाता है. स्क्रॉल करने के अलावा कुछ बचता भी नहीं है, लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है यहां हम आपको बताएंगे कि आप पुराने सा पुराना मेल चुटकियों में कैसे ढूंढ सकते हैं. इसके लिए बस आपको अपने मेल्स सेक्शन के सर्चबार में ये ये लिखकर सर्च करना होगा. इसके बाद आपके सामने सरे मेल्स होंगे.

ये लिख कर करें सर्च

पुराना मेल ढूंढने के लिए ज्यादा कुछ नहीं करना है बस आपको जीमेल ओपन करना है. जीमेल ओपन करने के बाद सर्चबार में जाना है, सर्चबार में ‘older_than:4y’ लिख कर सर्च करना है, इसके बाद आपके सामने सारे 4 साल पुराने मेल्स खुल जाएंगे आपको जो ओपन करना है वो कर सकते हैं.

इसी तरह अगर आपको तीन, पांच या इससे पुराना मेल भी ढूंढना है तो आप आसानी से ढूंढ सकते हैं, इसके बाद आपको घंटों बैठकर स्क्रॉल नहीं करना पड़ेगा.

Multiple Inbox

कई सारे ईमेल आ जाने के बाद उन्हें मैनेज करना मुश्किल हो जाता है. इस दिक्कत को ठीक करने के लिए Multiple Inbox क्रिएट कर सकते हैं. इससे अपने ईमेल्स को आसानी से मैनेज कर सकते हैं.

Schedule E-mail Feature

Gmail के शेड्यूल फीचर के जरिए आपको टाइम-टू-टाइम मेल भेजने की टेंशन नहीं रहती है. इसमें आप पहले से ही मेल शेड्यूल कर सकते है. उसमें बस सेडिंग टाइम सेट करना होगा आपका मेल ऑटोमेटिकली ऑन टाइम सेंड हो जाएगा.

Google Keep Integration

Google Keep के साथ इंटीग्रेट करने के बाद आप ईमेल में नोट्स बना सकते हैं. इससे आपको ईमेल के पॉइंट्स याद रखने में आसानी होगी. इसके अलावा आप उस मेल की जरूरी डिटेल्स याद रख सकेंगे.

इन ट्रिक्स को फॉलो करने के बाद आपके लिए जीमेल यूज करना आसान हो जाएगा, आपका जीमेल यूज करने का एक्सपीरियंस ही बदल जाएगा.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.