बिहार: पति को फोन करके घर बुलाया, फिर तीन बच्चों संग फंदे से झूल गई बीवी… क्यों किया ऐसा?
बिहार के पूर्णिया (Purnia Bihar) जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. रौटा थाना के किलपाड़ा गांव में एक महिला ने अपने तीन मासूम बच्चों के साथ घर में फांसी लगा (Mass Suicide) ली. महिला का पति जब घर लौटा तो उसने यह नजारा देखा, जिससे उसकी चीख निकल गई. महिला ने यह खौफनाक कदम उठाने से पहले पति को फोन करके घर आने को कहा था. पति ने कहा था कि उसे अभी एक घंटा लगेगा. जैसे ही वो घर लौटा तो किसी ने भी दरवाजा नहीं खोला.
इससे पति को अनहोनी की आशंका हुई. उसने तुरंत पड़ोसियों की मदद से घर का दरवाजा तोड़ा. अंदर का नजारा देख पति की चीख निकल गई. चार शव फंदे से लटके हुए थे, जो उसकी बीवी और तीन बच्चों के थे. तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. घटना की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर चारों लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
उधर एक ही घर के चार लोगों की मौत के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है. मृतका का नाम बबीता देवी (26) पत्नी रवि कुमार था. बच्चों की पहचान रिया कुमारी (8 वर्ष) सूरज कुमार ( 5 वर्ष) और सुजीत कुमार (3 वर्ष) के रूप में की गई है.
पति रवि कुमार शर्मा ने बताया- हमारी शादी 10 साल पहले हुई थी. परंतु पिछले कई सालों से मेरी पत्नी का दिमागी संतुलन कुछ खराब था. बात-बात पर मुझसे झगड़ा करती थी. बच्चों के साथ भी वह मारपीट करने पर उतारू हो जाती थी. बुधनार शाम को लगभग 7 बजे मैं अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित काली मंदिर प्रांगण में गांव वालों के साथ कुछ मीटिंग कर रहा था. इसी दौरान लगभग 8 बजे रात्रि मुझे पत्नी का फोन आया और घर आने को कहा. मगर मैंने कहा कि लेट होगा, एक घंटे बाद आउंगा.
लाश देख निकली चीख
रवि ने बताया- जब रात को मैं घर पहुंचा तो कई बार दरबाजा खटखटाने के बाद भी पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला. मैंने फिर पड़ोसियों की मदद से लोहे के खंती से दरवाजा को तोड़ दिया. दरवाजा टूटते ही मेरी चीख निकल गई. अंदर मेरी बीवी और बच्चों की लाश लटकी हुई थी. शोर सुनकर गांव के और लोग भी वहां आ गए. यह मंजर देख सभी दंग रह गए. फिर हमने ग्रामीणों के सहयोग से चारों का शव को फंदे से नीचे उतारा.
क्या बोली पुलिस?
रौटा पुलिस निरीक्षक मो. इरशाद आलम ने बताया- हमने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. मौके पर एफएससीएल की टीम ने भी मामले की बारीकी से जांच की है. रौटा थाना अध्यक्ष ज्ञान रंजन ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगा. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का ही प्रतीत हो रहा है. घर वालों और पड़ोसियों से पूछताछ जारी है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.