ब्रेकिंग
कांटे की टक्कर के बावजूद बुधनी में बची रही शिवराज की प्रतिष्ठा, पढ़िए उपचुनाव के दौरान कैसे बदले समी... फागर से छिड़काव पर कचरे में लग रही है आग न तंत्र चला न कोई मंत्र रामनिवास रावत को जनमानस ने किया हिटविकेट इंदौर-उज्जैन सिक्सलेन बनाने का काम शुरू… किनारों पर कराया जा रहा भराव, डिवाइडर से हटाए पेड़-पौधे राजगढ़ में सड़क हादसा... गियर बदलते ही अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो रिक्शा, सास-बहू की मौत इंदौर के व्यापारी से बेस्ट प्राइस के दो कर्मियों ने की पौने पांच लाख की धोखाधड़ी, ऑर्डर का माल दूसरे... ट्रेन के सामने कूदे मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ,रेलवे ट्रैक पर मिला शव सिंगरौली पुलिस ने अवैध कबाड़ के साथ एक कबाड़ी को पकड़ा, 2 लाख से ज्यादा का माल जब्त कैलाश मकवाना होंगे मध्य प्रदेश के नए डीजीपी, एक दिसंबर को लेंगे चार्ज नर्मदापुरम में दो पक्षों के विवाद में चली कुल्हाड़ी,जानिए क्या है पूरा मामला

बीजेपी ने झारखंड को नींबू की तरह निचोड़ दिया: हेमंत सोरेन

झारखंड के मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि भाजपा ने करीब दो दशक तक राज्य को नींबू की तरह निचोड़ा और गरीब राज्यों की कमर तोड़ दी है.

सोरेन ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी की नीति विधायकों, सांसदों की खरीद-फरोख्त करके और सरकार गिराकर डबल इंजन वाली सरकारें बनाने की है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा देश के संघीय ढांचे को नष्ट कर रही है.

राज्य को नींबू की तरह निचोड़ा

सोरेन ने पीटीआई-भाषा के साथ विशेष इंटरव्यू में दावा किया, भारतीय जनता पार्टी ने पिछले 20 सालों में झारखंड को नींबू की तरह निचोड़ दिया लेकिन अब यह बंद होना होगा. गाय को हम खिलाते हैं और दूध वे ले जाते हैं. अब इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती. उन्होंने झारखंड की संपदा को लूटा है, यह विडंबना ही है कि खनिज संसाधनों से समृद्ध झारखंड सबसे गरीब राज्यों में से एक बन गया है.

रिसोर्स से समृद्ध होने के बाद भी गरीबी

हेमंत सोरेन ने आरोप लगाया, हम संसाधनों कोयला, लौह अयस्क, बॉक्साइट, डोलोमाइट से समृद्ध हैं लेकिन हमारा राजस्व संग्रह केंद्र सरकार की जीएसटी व्यवस्था से बाधित है जिसने झारखंड जैसे राज्यों की कमर तोड़ दी है. इसने हमारे राज्य की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए कुछ नहीं किया है.

नहीं दिया केंद्र ने बकाया

हेमंत सोरेन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बार-बार पत्र लिखने के बावजूद राज्य को 1.36 लाख करोड़ रुपये का कोयला बकाया अभी तक नहीं चुकाया गया है. इसके अलावा उन्होंने भाजपा पर सत्ता हथियाने के लिए विभाजनकारी राजनीति, हिंदू-मुस्लिम ध्रुवीकरण और साम्प्रदायिक घृणा के तय एजेंडे पर काम करने का आरोप लगाया और दावा किया कि यह देश का दुर्भाग्य है कि स्वस्थ राजनीतिक प्रतिस्पर्धा खत्म हो रही है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.