ब्रेकिंग
कांटे की टक्कर के बावजूद बुधनी में बची रही शिवराज की प्रतिष्ठा, पढ़िए उपचुनाव के दौरान कैसे बदले समी... फागर से छिड़काव पर कचरे में लग रही है आग न तंत्र चला न कोई मंत्र रामनिवास रावत को जनमानस ने किया हिटविकेट इंदौर-उज्जैन सिक्सलेन बनाने का काम शुरू… किनारों पर कराया जा रहा भराव, डिवाइडर से हटाए पेड़-पौधे राजगढ़ में सड़क हादसा... गियर बदलते ही अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो रिक्शा, सास-बहू की मौत इंदौर के व्यापारी से बेस्ट प्राइस के दो कर्मियों ने की पौने पांच लाख की धोखाधड़ी, ऑर्डर का माल दूसरे... ट्रेन के सामने कूदे मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ,रेलवे ट्रैक पर मिला शव सिंगरौली पुलिस ने अवैध कबाड़ के साथ एक कबाड़ी को पकड़ा, 2 लाख से ज्यादा का माल जब्त कैलाश मकवाना होंगे मध्य प्रदेश के नए डीजीपी, एक दिसंबर को लेंगे चार्ज नर्मदापुरम में दो पक्षों के विवाद में चली कुल्हाड़ी,जानिए क्या है पूरा मामला

कनाड़ा के गैंगस्टर ने करवाई थी डबरा में जसवंत सिंह गिल की हत्या, पंजाब से पकड़े गए आरोपी

ग्वालियर। पंजाब की फरीदकोट पुलिस ने 7 नवंबर को डबरा में सरदार जसवंत सिंह गिल को गोली मारने वाले शूटरों को दबोच लिया है। आरोपित फरीदकोर्ट के गुरुप्रीत सिंह हरिनाऊ की हत्या में शामिल थे। पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने यह बात इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी है।

मृतक जसवंत सिंह गिल के स्वजनों ने भी सुपारी देकर उसकी हत्या करने की बात की थी। आरोपितों ने जसवंत सिंह गिल की हत्या कनाडा में रह रहे गैंगस्टर अर्शदीप डल्ला के इशारे पर की गई है। हत्या के मामले में सजा काट रहे डबरा के जसवंत सिंह गिल की दो शूटरों ने 7 नवंबर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जसवंत सिंह पेरोल पर जेल से आए हुए थे।

पंजाब पुलिस की डीजीपी ने दी जानकारी

हत्या के बाद से पुलिस आरोपितों को तलाश रही थी। हालांकि स्वजनों ने सुपारी देकर हत्या कराने की बात कही थी। लेकिन आरोपितों का पता नहीं चल पा रहा था। लेकिन रविवार को इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर आरोपितों को पकड़ने की जानकारी पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने पोस्ट के माध्यम से दी।

उनके मुताबिक आरोपितों को खरड के पास से पकडा गया है। आरोपितों ने फरीदकोट में पहले हत्या की थी और फिर डबरा में हत्या की। अपराध के बाद दोनों संदिग्ध पंजाब लौट आए, जहां उन्हें खरड़ के पास से पकड़ लिया गया। उन्होंने कहा कि उनकी गिरफ्तारी से राज्य में एक और संभावित हत्या टल गई है।

naidunia_image

बदमाशों के पास से दो मॉडर्न हथियार बरामद

बदमाशों के पास से दो अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किए गए हैं। 8 नवंबर को अवैध हथियार तस्करी नेटवर्क को एक बड़ा झटका देते हुए, काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) अमृतसर के कर्मियों ने पुर्तगाल स्थित गैंगस्टर मनप्रीत सिंह उर्फ ​​मन्नू घनशामपुरिया के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया, जिससे अमेरिका के प्रमुख अपराधियों बलविंदर सिंह और प्रभदीप सिंह के साथ उनके संबंधों का पता चला।

जसवंत के ससुर बोले, उनके साले ने ही दी सुपारी

जसवंत की हत्या के बाद उसके घर में मातम पसरा है। घर के बाहर 2 पुलिसकर्मी तैनात हैं। रिश्तेदार सांत्वना देने पहुंच रहे हैं। ससुर जगतार सिंह ने बताया- जेल में जसवंत कम्पाउंडर का काम करता था। वह भला आदमी था लेकिन पुरानी दुश्मनी के चलते उसके मामा ससुर ने उसकी हत्या करा दी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.