ब्रेकिंग
मुसलमानों का करें बॉयकॉट… इस बयान पर सज्जाद नोमानी ने मांगी माफी, महाराष्ट्र नतीजे के बाद बदले सुर भाई की हार के बाद छलका मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का दर्द, भीतरघात को बताया हार की वजह आंखों में जलन-घुटन…दिल्ली की हवा में ‘जहर’, रेड जोन में 9 इलाके, AQI 400 के पार मंदिर, गुरुद्वारा और चर्च जाऊंगी… सीसामऊ से जीत के बाद ऐसा क्यों बोलीं सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी? बिहार: जंगल से मिला लड़के का शव…रेत दिया गया था गला, पुलिस ने दो दोस्तों से की पूछताछ, एक ने लगा ली ... किरणपाल मर्डर केस: दिल्ली में बदमाश रॉकी का एनकाउंटर, ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल की कर दी थी हत्या संभल में शाही मस्जिद के सर्वे पर बवाल, पुलिस पर भीड़ ने किया पथराव माफी मांगो नहीं तो केस…कैश कांड पर तावड़े का पलटवार, खरगे-राहुल और सुप्रिया को नोटिस बिहार में नेशनल हाइवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जाएगा: गडकरी प्रदूषण पर दिल्ली सरकार के जवाब से हम संतुष्ट नहीं: सुप्रीम कोर्ट

बिरला नगर स्टेशन शहर के बीच में, गांव जैसा बना दिया

ग्वालियर।बिरला नगर रेलवे स्टेशन शहर के बीच में स्थित है, लेकिन इसे गांव के किसी छाेटे स्टेशन जैसा समझा जाता है। जबकि स्टेशन पर जनसुविधाओं का विस्तार करके इसे बेहतर सेटेलाइट स्टेशन के रूप में विकसित किया जा सकता है।

इसके बाद यहां से केवल पैसेंजर ही नहीं एक्सप्रेस ट्रेनाें काे भी संचालित किया जा सकता है।खास बात ये है कि अभी मुख्य स्टेशन के निर्माण के दाैरान काफी सामग्री बदली जाएगी, पुरानी सामग्री का उपयाेग बिरला नगर स्टेशन पर किया जा सकता है। इससे महंगी सामग्री कबाड़ में काैड़ियाें के दाम बिकने से बच जाएगी, साथ ही स्टेशन पर भी जनसुविधाओं का विस्तार हाे जाएगा।

मुख्य रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य के चलते यात्रियाें काे हाेने वाली असुविधाओं काे देखते हुए नईदुनिया ने बिरला नगर से चले ट्रेनें ताकि ग्वालियर स्टेशन पर यात्रियाें का लाेड हाे कम अभियान की शुरुआत की है। अब इस अभियान से व्यापारिक संगठन भी जुड़ने लगे हैं।

इसके तहत शुक्रवार काे चेंबर आफ कामर्स ने रेलवे बाेर्ड के चेयरमैन काे पत्र लिखा है। चेंबर अध्यक्ष डा. प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि चेयरमैन काे लिखे पत्र में बिरला नगर स्टेशन काे आदर्श स्टेशन के रूप में विकसित करने की मांग की गई है। दरअसल ग्वालियर के यात्रियाें की सुविधा के लिए यह आवश्यक है कि मुख्य रेलवे स्टेशन के साथ-साथ बिरला नगर रेलवे स्टेशन का विस्तार एवं आधुनिकीकरण करके कुछ ट्रेनाें का स्टापेज यहां पर किया जाए।

लिंक राेड का निर्माण

चेंबर आफ कामर्स के मुताबिक बिरला नगर स्टेशन पर वर्तमान में डाउन साइट पर यात्रियाें के आने-जाने के लिए किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं है। ऐसे में यात्री वाहन से ताे दूर पैदल भी डाउन साइट की तरफ से आवागमन नहीं कर सकते हैं। जबकि ग्वालियर शहर की भाैगाेलिक स्थिति व बसाहट के अनुसार शहर की करीब 90 प्रतिशत आबादी डाउन ट्रैक की तरफ है। ऐसे में स्टेशन के डाउन साइट सर्कुलेटिंग एरिया व लिंक राेड का निर्माण किए जाने की जरुरत है।

इन सुविधाओं के विस्तार की जरुरत

  • काेच इंडिकेटर:- रेलवे स्टेशन से निकलने वाले काेच इंडिकेटर का प्रयाेग बिरला नगर स्टेशन पर किया जा सकता है। जिससे यहां एक्सप्रेस ट्रेनाें के संचालन में भी दिक्कत नहीं आएगी।
  • वाटर कूलर:-यहां यात्रियाें की सुविधा के लिए वाटर कूलर लगाए जाने की जरुरत है, जिससे शीतल जल मिल सके।
  • वेटिंग रूम:-स्टेशन पर वेटिंग रूम का विस्तार करने की जरुरत है, साथ ही सर्कुलेटिंग एरिया विकसित किया जा सकता है।
  • फूड स्टाल:-बिरला नगर स्टेशन पर कुछ फूड स्टाल भी शुरू करने की जरुरत है। जिससे यहां आने वाले यात्रियाें पानी एवं हल्का फुल्का आहार मिल सके। हालांकि यदि यहां से ट्रेनाें का संचालन शुरू हाेता है ताे खुद ही लाेग इसमें रुचि दिखाने लगेंगे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.