ब्रेकिंग
माफी मांगो नहीं तो केस…कैश कांड पर तावड़े का पलटवार, खरगे-राहुल और सुप्रिया को नोटिस बिहार में नेशनल हाइवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जाएगा: गडकरी प्रदूषण पर दिल्ली सरकार के जवाब से हम संतुष्ट नहीं: सुप्रीम कोर्ट औरैया में पेड़ से टकराकर खाई में पलटी कार, 4 लोगों की मौत; शादी में जा रहे थे सभी महाराष्ट्र: ठाकरे-शिंदे-फडणवीस-पवार… सीएम पद के दावेदार, कौन निभाएगा मुख्य किरदार? बागी और निर्दलीय उम्मीदवारों पर बीजेपी की पैनी नजर, देवेंद्र फडणवीस ने की बैठक बीजेपी दिल्ली की सत्ता में आई तो बंद कर देगी ये 6 रेवड़ियां… अरविंद केजरीवाल का हमला अमन अरोड़ा होंगे पंजाब में AAP के अध्यक्ष, सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान मानहानि मामले में CM आतिशी को बड़ी राहत, सुनवाई पर लगी रोक, जानें क्या है मामला पटना: बालू लदे ट्रक ने स्कूली बच्चों की ऑटो में मारी टक्कर, 4 की मौत; 3 गंभीर घायल

गोरखपुर: दहेज में नहीं मिले चार लाख रुपये, पति ने रची धर्मांतरण की साजिश: ऐसे खुली पोल

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के पिपराइच थाना क्षेत्र से धर्मांतरण का मामला सामने आया है. यहां एक बहू ने आरोप लगाया कि ससुराल के लोग दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. दहेज नहीं लाने पर पिटाई की और ईसाई धर्म में धर्मांतरण के लिए एक चर्च जैसा दिखने वाले मकान पर ले गए. वहीं धर्मांतरण का विरोध करने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया. बहू का कहना था कि मेरे ससुराल के लोग काफी समय से हिंदुओं का ईसाई धर्म में धर्मांतरण करवा रहे हैं. इस संबंध में बहू की शिकायत पर पुलिस ने कुल आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पिपराइच थाना क्षेत्र के महुअवा खुर्द में काजल नाम की युवती की शादी हुई थी. शादी के बाद से काजल को उसके ससुराल वाले परेशान कर रहे थे. काजल ने बताया कि उसका मायका नबीपुर गांव में है. 7 मार्च 2024 को उसकी शादी महुअवा खुर्द गांव के निवासी ऋषिमुनि के साथ हुई. शादी के समय जो भी दहेज की डिमांड की गई थी उसे मेरे मायके वालों ने पूरा किया. मेरे पिता ने अपनी हैसियत से ज्यादा खर्च किया. ताकि मैं अपनी ससुराल में सुखी रहूं.

मायके से लेकर आओ चार लाख

मेरी विदाई के बाद से ही ससुराल के लोग मुझे प्रताड़ित कर रहे हैं. उनका एकमात्र उद्देश्य यही था कि शादी के बाद और दहेज मायके से लेकर आऊं. सभी लोग बार-बार मायके से पैसा मांगने के लिए दबाव बनाते थे. मैंने जब बताया कि मेरे मायके के लोगों की इतनी हैसियत नहीं है कि आपकी डिमांड को बार- बार पूरी कर सकें तो उन लोगों ने मुझे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. वे लोग कह रहे थे या तो अपने मायके से चार लाख रुपए लेकर आओ या फिर ईसाई धर्म को अपना लो. इस काम के भी हम लोगों को पैसे मिलते हैं. हम लोग बहुत दिन से यह काम करवा रहे हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.