ब्रेकिंग
कार में फंसे 7 लोगों की जान बचाकर HERO बन गया वारिस खान ! CM मोहन ने की 1 लाख रुपए के इनाम की घोषणा मुरैना में ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आया युवक, गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर तेज रफ्तार डंपर ने युवक को कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत, परिजनों ने लगाया जाम CM साय ने छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति 2024-30 को किया लांच, कहा- हमने इसे रोजगारपरक बनाया है खजुराहो के होटल में 20 लाख का जुआ पकड़ा, UP का सपा नेता गिरफ्तार मध्य प्रदेश ने पराली जलाने के मामले में पंजाब को पछाड़ा, दर्ज की गई 14.5% की बढ़ोतरी इंस्टाग्राम पर बाइक बेचने के नाम पर युवक से 20 हजार रुपए की ठगी ,जानिए क्या है पूरा मामला सागर में पलटी यात्री बस 25 यात्री घायल, 2 की हालत गंभीर बिरसा मुंडा जयंती पर नेता प्रतिपक्ष के CM यादव से 13 सवाल, बोले- आदिवासियों के अधिकार कुचलकर गौरव दि... बिरसा मुंडा की जयंती पर CM यादव ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

गजब की चोरी! जीजा ने स्कूटी के लिए नहीं दिए पैसे तो, साले ने दीवार में छिपा दिए लाखों के गहने

गुजरात के सूरत जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक साले ने जीजा के घर से लाखों रुपये के जेवर और हजारों रुपये की नकदी चोरी कर ली. साले ने जीजा से स्कूटी खरीदने के लिए बीस हजार रुपये मांगे थे, लेकिन जीजा ने उसे पैसे देने से मना कर दिया था. इसके बाद आरोपी साले ने जीजा के घर से ही चोरी कर ली. जीजा की तहरीर पर जांच के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

सूरत में एक साले ने अपने जीजा के घर से 51 हजार कैश और 137.5 ग्राम सोने के गहने चोरी कर लिए हैं. आरोपी ने अपने जीजा से स्कूटी खरीदने के लिए बीस हजार रुपये मांगे थे, लेकिन जीजा ने पैसे देने से मना कर दिया था. इसके बाद आरोपी ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक ने बताया कि वह धीरे-धीरे चोरी की इस घटना को अंजाम दे रहा था.

दीवार में छुपाया चोरी का सामान

आरोपी ने चोरी के बाद का गहने और रुपये को एक दीवार में छुपा दिया था और उस दीवार के ऊपर से व्हाइट सीमेंट का प्लास्टर कर दिया था. क्राइम ब्रांच की टीम ने दीवार में छिपाए हुए 16.22 लाख रुपए के गहनों को बरामद कर लिया है. आरोपी की पहचान जयकुमार सुरेशभाई भंडारी (37) के तौर पर हुई है, जिसे पुलिस ने पालनपुर हरा नहर रोड, सूरत से गिरफ्तार किया है.

249.78 ग्राम सोना किया जब्त

पुलिस ने आरोपी युवक के घर से 249.78 ग्राम सोने के गहने जब्त किए है, जिनकी कीमत 16.22 लाख रुपए बताई जा रही है. उमरा थाने में 11 नवंबर को चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी. अमृतभाई बाग्राभाई भंडारी (61) अपने परिवार के साथ पालिताना और वीरपुर दर्शन लिए गए थे. इसी दौरान 8 से 11 नवंबर के बीच आरोपी साले ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. शिकायत दर्ज होती क्राइम ब्रांच की टीमें मामले की जांच में जुट गई थी.

मंदिर में काम करता था आरोपी

पुलिस की जांच में सामने आया है कि इस घटना को पीड़िता के साले जयकुमार ने ही अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. आरोपी ने बताया कि उसका जीजा साईं बाबा मंदिर में पुजारी और ट्रस्टी हैं. आरोपी ने बताया कि वह उसी मंदिर में काम किया करता था, जहां से उसे 5,000 महीने के हिसाब से पैसे मिलते थे.

एक्टिवा स्कूटी के लिए मांगे थे पैसे

आरोपी ने कुछ महीनों पहले जीजा से एक्टिवा स्कूटी खरीदने के लिए बीस हजार रुपये मांगे थे, लेकिन जीजा ने पैसे देने से मना कर दिए थे. इसके बाद आरोपी ने चोरी की योजना बनाई थी. आरोपी ने चोरी के समान को अपने घर की दीवार में छुपा दिया था.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.