ब्रेकिंग
ओडिशा: पुरी में 4 दिसंबर को भारतीय नौसेना का शक्ति प्रदर्शन, 40 विमान, 25 युद्धपोत लेंगे भाग मणिपुर: 10 कुकी-जो युवकों का अंतिम संस्कार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक नहीं किया जाएगा: ITLF छत्तीसगढ़: अब BJP हमें बताएगी दीन क्या है? वक्फ बोर्ड के फरमान पर भड़के ओवैसी कैलाश गहलोत का इस्तीफा BJP का षड्यंत्र, ED और IT की रेड डालकर किया जा रहा था प्रताड़ित, संजय सिंह का... महाराष्ट्र में न तो बहन और न ही बेटियां सेफ हैं… गढ़चिरोली में प्रियंका गांधी का पीएम मोदी पर हमला महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी की आशंका! हथियारों के साथ पकड़े गए 9 कश्मीरी युवक मेयर चुनाव में हार से तिलमिला गए हैं… अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर हमला 2 करोड़ लोगों के साथ हुई साइबर ठगी, चंगुल में फंसने से बचना है तो अपनाएं ये 7 टिप्स महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: वंचित बहुजन अघाड़ी के नेता पर जानलेवा हमला, गाड़ी में हुई तोड़फोड़ जीजा राम को जनकपुर के सीएम चढ़ाएंगे तिलक, पहनाएंगे सोने की चेन और देंगे बारात लाने का न्योता

देवास में 9.44 करोड़ रूपये में एथलेटिक्स ट्रैक का निर्माण, कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम के लिए 26 लाख का जिम उपकरण

देवास: शहर के कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में 9.44 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले एथलेटिक्स ट्रैक का रविवार सुबह भूमिपूजन किया गया। भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव वर्चुअल रूप से शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि देवास के खिलाड़ी अलग-अलग खेलों में उपलब्धि हासिल कर रहे हैं। खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिलें इसलिए प्रदेश सरकार लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि देवास के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

एथलेटिक ट्रैक के दोनों ओर पवेलियन की मांग

मुख्यमंत्री ने कहा कि देवास में दो देवियों का वास है। कुमार गंधर्व ने नक्षत्र की तरह आभा बनाई है और देवास का गौरव बढ़ाया है। देवास के विकास के लिए देवास के चारों ओर फोर लेन सड़कें बनाई जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने देवास विधायक गायत्रीराजे पवार की एथलेटिक ट्रैक के दोनों ओर पवेलियन की मांग पर कलेक्‍टर को सीएसआर फंड से पवेलियन कार्य करने के लिए कहा।

400 मीटर का 8 लेन एथलेटिक्स ट्रैक

कार्यक्रम में विधायक पवार ने कहा कि एथलेटिक ट्रैक की मांग बहुत लंबे समय से की जा रही थी। उन्होंने बताया कि 400 मीटर का 8 लेन एथलेटिक्स ट्रैक का 9 करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से निर्माण होगा। 9 करोड़ 18 लाख रुपये से ट्रैक निर्माण होगा और 26 लाख रुपये के जिम उपकरण शामिल हैं। कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग, सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी भी वर्चुअल जुड़े।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.