महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: वंचित बहुजन अघाड़ी के नेता पर जानलेवा हमला, गाड़ी में हुई तोड़फोड़
महाराष्ट्र में अब केवल दो दिन ही चुनाव में बाकी हैं. विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में बवाल मच गया है. रविवार को वंचित बहुजन अघाड़ी के जिला अध्यक्ष विकास उर्फ अन्ना जाधव पर जानलेवा हमला हुआ है. अन्ना जाधव को दोपहिया वाहन पर सवार तीन अज्ञात लोगों ने चाकू मार दिया. संबंधित घटना एक होटल में घटी.
जब आरोपी आए तो अन्ना जाधव होटल में लंच कर रहे थे. लेकिन आरोपियों ने इसकी परवाह किए बिना अन्ना जाधव पर हमला कर दिया. इस हमले में अन्ना जाधव घायल हो गए हैं. हालांकि अन्ना जाधव बच गये. लेकिन उनके हाथ में गंभीर चोट आई है. खबर है कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया. वहां उनका इलाज किया जा रहा है.
संबंधित घटना रत्नागिरी के गुहागर तालुका में नरवन फाटा के एक होटल में हुई. इसी होटल में अन्ना जाधव लंच कर रहे थे. इसी दौरान दोपहिया वाहन पर आए तीन लोगों ने अन्ना जाधव पर हमला कर दिया.
हमलावरों ने गाड़ी में की भी तोड़फोड़
हमलावरों ने होटल के बाहर खड़ी अन्ना जाधव की चार पहिया गाड़ी में भी तोड़फोड़ की. आरोपियों ने अन्ना जाधव की कार के शीशे तोड़ दिए. इसके बाद वे वहां से भाग गये. इस हमले के बाद इलाके में तनाव है. इस बीच, अन्ना जाधव का फिलहाल एक ग्रामीण अस्पताल में इलाज चल रहा है.
इस बीच पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू की है. राज्य में विधानसभा चुनाव का माहौल है. विधानसभा चुनाव के लिए हर प्रत्याशी जोर-शोर से प्रचार कर रहा है. यह अभियान अब अपने अंतिम चरण में है. क्योंकि दिन बाद विधानसभा के लिए मतदान होना है. ऐसे में गुहागर में वंचित बहुजन आघाड़ी के जिला अध्यक्ष पर जानलेवा हमला अप्रत्याशित है.
हमले की पुलिस ने शुरू की जांच
इस हमले का मतलब क्या है? क्या यह हमला निजी कारणों से किया गया या आंतरिक विवाद या राजनीतिक दुश्मनी के कारण? ऐसे कई सवाल उठ रहे हैं. आरोपियों के मिलने के बाद ही इसके पीछे की वजह का खुलासा होने की संभावना है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की है और इस मामले में केस दर्ज किया गया है. पुलिस सीसीटीवी के फुटेज की जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.