ब्रेकिंग
ओडिशा: पुरी में 4 दिसंबर को भारतीय नौसेना का शक्ति प्रदर्शन, 40 विमान, 25 युद्धपोत लेंगे भाग मणिपुर: 10 कुकी-जो युवकों का अंतिम संस्कार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक नहीं किया जाएगा: ITLF छत्तीसगढ़: अब BJP हमें बताएगी दीन क्या है? वक्फ बोर्ड के फरमान पर भड़के ओवैसी कैलाश गहलोत का इस्तीफा BJP का षड्यंत्र, ED और IT की रेड डालकर किया जा रहा था प्रताड़ित, संजय सिंह का... महाराष्ट्र में न तो बहन और न ही बेटियां सेफ हैं… गढ़चिरोली में प्रियंका गांधी का पीएम मोदी पर हमला महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी की आशंका! हथियारों के साथ पकड़े गए 9 कश्मीरी युवक मेयर चुनाव में हार से तिलमिला गए हैं… अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर हमला 2 करोड़ लोगों के साथ हुई साइबर ठगी, चंगुल में फंसने से बचना है तो अपनाएं ये 7 टिप्स महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: वंचित बहुजन अघाड़ी के नेता पर जानलेवा हमला, गाड़ी में हुई तोड़फोड़ जीजा राम को जनकपुर के सीएम चढ़ाएंगे तिलक, पहनाएंगे सोने की चेन और देंगे बारात लाने का न्योता

मेयर चुनाव में हार से तिलमिला गए हैं… अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर हमला

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को चांदनी चौक में पार्टी के जिला कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मेयर चुनाव में हार के बाद बीजेपी तिलमिला गई है. बता दें कि अगले साल दिल्ली में विधानसभा चुनाव है. चुनाव से पहले संगठन में जान फूंकने में अरविंद केजरीवाल जुटे हैं. उन्होंने जिला सम्मेलन में पदाधिकारियों को संबोधित किया. केजरीवाल ने रविवार को चांदनी चौक और नई दिल्ली जिले के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जीत का मंत्र दिया.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुरुक्षेत्र में कौरव और पांडवों का युद्ध हुआ था. कौरवों के पास अथाह पैसा और शक्ति थी. पांडवों के पास भगवान कृष्ण थे. आने वाला चुनाव एक धर्मयुद्ध है. भगवान हमारे साथ हैं, ये तीन दिन पहले मेयर चुनाव में पता चला.

मेयर चुनाव में हार से तिलमिला गई गई है बीजेपी

उन्होंने कहा कि बीजेपी मेयर चुनाव में पूरी तैयारी करके आई थी, इतने तोड़ लिए. उनका पूरा कैलक्युलेशन था कि ये मेयर का चुनाव जीत रहे हैं. इन्होंने सिविक सेंटर से बीजेपी दफ्तर तक रैली निकालने की तैयारी कर रखी थी. वहां पीएम आएंगे और मोदी जी का भाषण होगा. उन्होंने कहा कि लेकिन हमारे साथ तो भगवान श्रीकृष्ण थे. श्री कृष्णा अपने साथ थे, उन्होंने सुदर्शन चक्र चलाया तीन वोट से हम जीत गए.

उन्होंने कहा कि उनके पास अथाह शक्ति और पैसा है, लेकिन ऊपर वाला हमारे साथ है. इस हार के बाद ये तिलमिला गए हैं. बड़े-बड़े नेता इनकी पार्टी छोड़ कर हमारे साथ आ रहे हैं. इस वाले चुनाव में ये कुछ भी करेंगे, हमें हराने के लिए. ब्रह्म सिंह तवर,बीबी त्यागी, अनिल झा आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं.

केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

उन्होंने कहा कि हमें हारने के लिए बीजेपी इस वाले चुनाव में कुछ भी करेगी. तैयारी है उसके लिए, मेहनत करनी पड़ेगी. अगले एक-दो दिन में आपको ट्रेनिंग की जाएगी. 5 बूथ हैं एक अध्यक्ष मंडल प्रभारी के नीचे, 1 बूथ पर 200 से 250 परिवार है. हर 50 फैमिली पर एक सभा करनी है. 4 से 5 मीटिंग करनी हैं.

उन्होंने कहा कि 13000 बूथ हैं. एक बूथ पर पांच बैठक कर लेंगे तो 65 हजार मीटिंग 15 दिन में कर ली तो कोई हरा सकता है आप को? यह तैयारी करनी है. आपकी तैयारी है ना? हमें प्लानिंग से मेहनत करनी पड़ेगी. अगले दो तीन दिन आपकी ट्रेनिंग होगी.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.