ब्रेकिंग
मणिपुर में NPP के समर्थन वापसी से बीरेन सरकार पर संकट! क्या है विधानसभा में नंबर गेम? नाम अर्जुन, 8 साल से हर लड़ाई जीता… सोनपुर मेले में पहुंचा यह पहाड़ी भेड़ केरल: एंबुलेंस को नहीं दिया रास्ता… कार ड्राइवर पर लगा ढाई लाख का जुर्माना, लाइसेंस भी रद्द बिहार: सोनपुर मेला में आया सबसे ऊंचा घोड़ा, कितनी है इसकी हाइट? लखनऊ: गामा रेडिएशन से सुरक्षित रहेगा अनाज और फल, कृषि मंत्री बोले- यह प्लांट गौरव की बात मथुरा: 24 घंटे में दो गोलीकांड, एक हुई मौत; जांच में जुटी पुलिस रेस्टोरेंट में खाना खाया फिर नहीं दिए पैसे, मांगने पर लड़के बुलाए और मालिक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा छत्तीसगढ़: स्कूलों के पास तंबाकू बेचने वालों की खैर नहीं, सरकार को हाईकोर्ट से मिला नोटिस महाराष्ट्र: स्वागत माला में लगी थी आतिशबाजी, पहनते ही निकली चिंगारी, जल गए नेताजी के बाल झारखंड: सोरेन रचेंगे इतिहास या कायम रहेगी परंपरा? दूसरे चरण में कांग्रेस का प्रदर्शन करेगा तय

गुना में AIDSO और ABVP छात्र संगठनों में जमकर मारपीट, कई घायल

गुना। छात्र राजनीति करने वाले एक-दूसरे के घोर प्रतिद्वंदी डीएसओ और एबीवीपी के कार्यकर्ता बीती रात आपस में भिड़ गए। इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कई कार्यकर्ताओं के घायल होने की जानकारी है। पुलिस ने डीएसओ के 5 नामजद और एक अन्य कार्यकर्ता के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कर लिया है। छात्र संगठनों के बीच हुई मारपीट की एफआईआर शहर कोतवाली में दर्ज की गई है। जिसमें बताया गया है कि 17 नवम्बर की रात लगभग 11 बजकर 10 मिनट पर डीएसओ कार्यकर्ताओं एबीवीपी के रूद्रप्रताप सिंह जादौन के साथ मारपीट की थी। रूद्र की सूचना पर एबीवीपी के दूसरे कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए और छात्रों के बीच मारपीट होने लगी।

इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कृष्ण प्रताप सिंह जादौन, रूद्र बोहरे, प्रद्युम्न सिंह पवैया और रूद्रप्रताप सिंह आदि घायल हो गए। कार्यकर्ताओं के चेहरे पर खून निकलने लगा, जिन्हें पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इससे पहले शहर कोतवाली में कार्रवाई के दौरान भी दोनों पक्षों के बीच जमकर झड़प हुई। पुलिस अधिकारियों को छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं को नियंत्रित करने के दौरान अच्छी-खासी मशक्कत करना पड़ी। नौबत यहां तक आ गई कि एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कार्यकर्ताओं की धक्का-मुक्की में जमीन पर गिर पड़े।

इसके बाद पुलिस ने ऑल इंडिया डीएसओ के सदस्य शुवम राव, प्रहलाद राव, राधेश्याम चंदेल, अमरीक संधू, दिनेश सेन और एक अन्य के खिलाफ मारपीट की गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। उधर, कोतवाली में झड़प के दौरान डीएसओ कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि वे दिल्ली में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम से संबंधित पोस्टर शहर के स्टेशन रोड पर लगा रहे थे, तभी एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने उनके साथ विवाद किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.