खामेनेई को लेकर क्या छिपा रहा है ईरान? कैंसर से जूझ रहे या कोमा में हैं सुप्रीम लीडर!
ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई कहां हैं? क्या उनकी सेहत खराब है या फिर वह कोमा में हैं? दरअसल बीते कई दिनों से ईरान के सुप्रीम लीडर को लेकर अपुष्ट खबरें आ रहीं हैं, लेकिन ईरान की ओर से न तो खंडन किया गया न ही पुष्टि की गई.
क्या कोमा में हैं सुप्रीम लीडर?
अयातुल्लाह अली खामेनेई, दुनिया के कोई नया नाम नहीं है. वह 3 दशक से भी ज्यादा समय से ईरान के सुप्रीम लीडर हैं, उनके पास देश के न्यूक्लियर प्रोग्राम और विदेश नीति को लेकर अपार शक्तियां हैं. ईरान का राष्ट्रपति कोई भी हो लेकिन वह खामेनेई के खिलाफ नहीं जा सकता. 27 अक्टूबर को न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के बाद से ही खामेनेई की सेहत को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है. NYT की रिपोर्ट में ही पहली बार दावा किया गया था कि सुप्रीम लीडर के बेटे मोजतबा खामेनेई उनके उत्तराधिकारी चुने जा सकते हैं.
इसके बाद करीब एक सप्ताह तक खामेनेई के कोमा में चले जाने की अफवाहों और अटकलों का दौरा जारी रहा, हालांकि इस बीच ईरान की स्टेट मीडिया ने लेबनान में पदस्थ ईरान के राजदूत मोजतबा अमीनी के साथ उनकी तस्वीर पोस्ट कर इन अटकलों को विराम लगाने की कोशिश की.
पेजर अटैक में घायल हुए थे ईरान के राजदूत मोजतबा अमीनी
Iran’s ambassador to Beirut Mojtaba Amani whose eyes were injured in the Hezbollah pager attacks in September met Supreme Leader Ali Khamenei on Sunday. In the meeting, he told Khamenei, “My right eye sees partially, and my left eye is fine but has some inflammation.” pic.twitter.com/rkGnYZjymb
— Iran International English (@IranIntl_En) November 17, 2024
3 दशक से सुप्रीम लीडर हैं खामेनेई
इससे पहले साल 2006, 2009, 2014 और 2020 में भी खामेनेई के कोमा में चले जाने का दावा किया गया था, यही नहीं जनवरी 2007 में तो उनके मौत की भी अफवाह सामने आई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 2014 में उनकी प्रोस्ट्रेट सर्जरी हुई थी, हालांकि कहा जाता है कि सुप्रीम लीडर की निजी जिंदगी की ही तरह उनकी सेहत से जुड़ी जानकारी भी गुप्त रही है.
85 साल के खामेनेई ईरान के दूसरे सुप्रीम लीडर हैं, उनसे पहले 1979 में इस्लामिक क्रांति के लीडर अयातुल्लाह रुहोल्लाह खुमैनी ईरान के पहले सुप्रीम लीडर थे. 1989 में खुमैनी की मौत के बाद खामेनेई सुप्रीम लीडर बने और तब से अब तक वह इस पद पर काबिज हैं.
11 दिन बाद खामेनेई के X अकाउंट पर पोस्ट
20 नवंबर को सुप्रीम लीडर खामेनेई के X अकाउंट से एक पोस्ट कर जानकारी दी गई है, कि उन्होंने मंगलवार को जमीयत-अल-ज़हरा महिला सेमिनार के कई सदस्यों से मुलाकात की है, लेकिन इस मुलाकात से जुड़ी कोई भी तस्वीर ईरानी मीडिया ने साझा नहीं की है.
इसी के साथ उनके X अकाउंट पर 20 नवंबर को एक और पोस्ट की गई है, जिसमें धर्म के बताए रास्ते और लॉजिक के जरिए नए घटनाक्रमों को समझने और उन पर काम करने की सलाह दी गई है. लेकिन इससे पहले इस X अकाउंट पर उनकी अंतिम पोस्ट 9 नवंबर थी, जबकि वह लगातार कई मुद्दों पर अपनी बात सोशल मीडिया प्लैटफॉर्मस पर रखते रहे हैं. यही वजह है कि एक बार फिर उनकी सेहत को लेकर सवाल उठने लगे हैं कि क्या ईरान सुप्रीम लीडर को लेकर कुछ छिपाने की कोशिश कर रहा है?
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.