प्रथम दिवस यात्रा का रात्रि प्रथम पड़ाव “कदारी फार्मेसी कॉलेज” में, बच्चा, बूढ़ा और जवान सनातन के लिए सब कुर्बान
छतरपुर : बागेश्वर धाम सिद्ध पीठ से रामराजा सरकार की नगरी ओरछा के लिए बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा शुरू हो गई। यात्रा शुरू करने के पहले महाराज श्री ने सुबह भगवान बागेश्वर महादेव और बालाजी की पूजा अर्चना की। आरती करने के बाद उन्होंने राष्ट्रध्वज फहराकर राष्ट्रगान गाया। इसके बाद महाराज श्री के आह्वान पर हजारों लोगों ने एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत करीब 11 बजे उनकी पैदल यात्रा शुरू हो गई। यात्रा में बच्चों से लेकर बूढ़े और जवानों में उत्साह है। हर व्यक्ति की जुबान पर यही बात है कि चाहे जैसे भी हो यात्रा करना है, इतना ही नहीं सनातन के लिए कुर्बान भी होना पड़े तो पीछे नहीं हटेंगे। महाराजश्री का कहना है कि हम विचारों के माध्यम से परिवर्तन लाना चाहते हैं।
हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए सहयोग मांगा..
बागेश्वर धाम से पैदल यात्रा शुरू करने के दौरान पीठाधीश्वर महाराज श्री ने लोगों से कहा कि वह शालीनता के साथ पदयात्रा में चलें। एक दूसरे का ख्याल रखें। यह एकता यात्रा सभी सनातनियों को जोडऩे के लिए शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि जब तक सभी सनातनियों को एक माला में नहीं पिलाया जा रहा तब तक उनकी कोशिश जारी रहेगी अखंड भारत हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए उन्होंने सभी सनातनी प्रेमियों का सहयोग मांगा।
मंदिर मस्जिदों में राष्ट्रगीत होना चाहिए..
महाराज जी ने कहा कि मंदिरों और मस्जिदों में भी राष्ट्रगीत गाया जाना चाहिए ताकि यह पता चल सके कि इस मातृभूमि से किसे प्रेम है और कौन नफरत करता है। उनके साथ गोपाल मणि जी महाराज, संजीव कृष्ण शास्त्री जी, सुतीक्ष्ण देवाचार्य जी महाराज महाराज सुदामा कुटी, दीपक गोसाई जी भी पद यात्रा में शामिल हो रहे हैं।
बिना रुके चलते रहे महाराज जी..
महाराजश्री ने अपनी यात्रा शुरू की तो वे बिना रूके पहले पड़ाव तक पहुंचे। विभिन्न स्थानों में लोगों ने आगे आकर महाराजश्री का आत्मीयता के साथ स्वागत किया। महाराजश्री ने बीच-बीच में पैदल चल रहे लोगों का उत्साह बढ़ाया। लोगों से पूछते रहे कि उन्हें थकावट तो नहीं हो रही। विशाल जनसमूह, डीजे, बैण्डबाजा एवं अन्य संगीत यंत्रों के साथ उत्साह से चलते रहे..
पहले पड़ाव में हुई जमकर आतिशबाजी..
बागेश्वर धाम से शुरू हुई यात्रा पहले दिन कदारी स्थित फार्मेसी कॉलेज पहुंची। यहां बागेश्वर धाम के शिष्य मण्डल ने जमकर आतिशबाजी की। लोगों में खूब उत्साह देखने को मिल रहा था। पड़ाव से करीब 100 मीटर पहले आतिशबाजी का सिलसिला शुरू हो गया और पड़ाव तक चला। वहीं एक छोटा हाथी में फूल भरे थे। रास्ते में फूल बरसाकर महाराजश्री सहित पूरे पैदल यात्रा में चल रहे लोगों का स्वागत किया।
संतों के साथ राजनेता शामिल हुए यात्रा में..
महाराजश्री की पैदल यात्रा में सहभागी बनने आए संतों के साथ ही राजनेताओं ने भी अपनी उपस्थिति दी। यहां सुक्ष्तीण महाराज, अंतर्राष्ट्रीय कथाव्यास पं. संजीव कृष्ण ठाकुर जी, दण्डी स्वामी महाराज के अलावा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार, भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्रभान सिंह गौतम, विधायक अरविंद पटैरिया, ललिता यादव, राजेश शुक्ला, पूर्व विधायक प्रद्युम्र सिंह लोधी, पूर्व मंत्री एवं वर्तमान कांग्रेसी विधायक जयवर्धन सिंह आदि ने शामिल होकर महाराजश्री का आशीर्वाद लिया।
सनातन समरसता की इस यात्रा का हम सब अभिनंदन करें..
खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने महाराजश्री की यात्रा में शामिल होते हुए कहा कि वे बड़े भाग्यशाली है जो उनके संसदीय क्षेत्र से एक बड़े उद्देश्य को लेकर यह यात्रा शुरू हुई है। सनातन समरसता का संदेश देने वाली इस यात्रा का सबको अभिनंदन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का संदेश दूर-दूर तक जाएगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.