ब्रेकिंग
अडानी से लेकर मणिपुर तक… कांग्रेस ने बताया किन मुद्दों को संसद सत्र में उठाएगी जंगल से मिला लड़के का शव…रेत दिया गया था गला, पुलिस ने दो दोस्तों से की पूछताछ, एक ने लगा ली फांसी महाराष्ट्र में प्रचंड जीत के बाद सरकार बनाने की तैयारी तेज, BJP-शिवसेना-NCP की अलग-अलग बैठकें पत्थर तो चलेंगे… संभल बवाल पर बोले रामगोपाल यादव, अखिलेश ने कहा- सरकार ने जानबूझकर कराया पाकिस्तान से जंग में तीन बंकरों को कर दिया था नेस्तनाबूद , कहानी गाजीपुर के राम उग्रह पांडेय की झारखंड: जिस पार्टी का जीता सिर्फ एक विधायक, उसने भी बोला दे दूंगा इस्तीफा गाजियाबाद: डासना मंदिर के बाहर फोर्स तैनात, यति नरसिंहानंद को दिल्ली जाने से रोका, ये है वजह गूगल मैप ने दिया ‘धोखा’… दिखाया गलत रास्ता, पुल से नदी में गिरी कार, 3 की मौत 30 लाख की नौकरी छोड़ी, UPSC क्रैक कर बने IPS, जानें कौन हैं संभल के SP कृष्ण कुमार बिश्नोई? संभल: मस्जिद के सर्वे को लेकर 1 घंटे तक तांडव… फूंक दीं 7 गाड़ियां, 3 की मौत; बवाल की कहानी

कुड़मी आरक्षण की वो गूंज, जिससे झारखंड में एक साथ निपट गईं ये तीन पार्टियां

झारखंड की जनता ने 24 साल का रिकॉर्ड तोड़ हेमंत सोरेन की सत्ता वापसी करा दी. सियासी गलियारों में हेमंत सोरेन की सत्ता वापसी की कई वजहें बताई जा रही है, लेकिन जमीन पर जो मुद्दा सबसे ज्यादा हावी रहा, वो कुड़मी आरक्षण है. खासकर छोटा नागपुर और कोल्हान के इलाके में.

क्या है कुड़मी आरक्षण की मांग?

बिहार, बंगाल और झारखंड में कुड़मी समुदाय का सियासी वर्चस्व है. अकेले झारखंड में कुड़मी जाति की आबादी 15 प्रतिशत के आसपास है. 1980 में कुड़मी समुदाय के लोगों ने खुद को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग की. समुदाय का तर्क था कि पिछड़ेपन के आधार पर उन्हें यह हक मिलनी चाहिए.

झारखंड और बंगाल के कई हिस्सों में इसको लेकर आंदोलन हुए. उस वक्त झारखंड में विनोद बिहारी महतो कुर्मी का नेतृत्व करते थे. धीरे-धीरे कुड़मी समुदाय के मुद्दों को आजसू ने उठाना शुरू किया. सुदेश महतो इसके कर्णधार बने.

मुख्यमंत्री रहते अर्जुन मुंडा ने कुड़मी जाति को एसटी में शामिल करने का प्रस्ताव भी पास किया, लेकिन केंद्र ने डिमांड उस वक्त खारिज कर दी. हाल के दिनों में जयराम महतो ने नए सिरे से इस मांग को हवा दी है.

जयराम बीजेपी से 1932 के खतियानी नीति और कुड़मी आरक्षण को लागू करने की मांग लंबे वक्त से कर रहे थे. जयराम इसी मुद्दे के आधार पर चुनाव में भी उतरे थे. उनकी पार्टी का नाम झारखंड लोकतांत्रिक क्रांति मोर्चा है.

और साफ हो गईं तीन पार्टियां…

बात पहले आजसू की- 10 सीटों पर एनडीए गठबंधन के सहारे चुनावी मैदान में उतरने वाली आजसू सिर्फ एक पर जीत हासिल कर पाई है. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो खुद चुनाव हार गए हैं. सुदेश जिस सिल्ली सीट से चुनाव हारे हैं, वहां से जेएमएम के अमित महतो ने जीत हासिल की है.

अमित ने सिल्ली सीट पर 23867 वोटों से जीत हासिल की है. वहीं जयराम के उम्मीदवार को यहां पर 40 हजार से ज्यादा वोट आए हैं. इसी तरह गोमिया सीट पर आजसू के विधायक रहे लंबोदर महतो तीसरे नंबर पर पहुंच गए. यहां जयराम के उम्मीदवार पूजा कुमारी रनरअप रहीं.

ईचागढ़ की सीट पर भी जयराम फैक्टर काम किया. सुदेश महतो के उम्मीदवार को सिर्फ एक सीट मांडू में जीत मिली है. यहां पर उनके उम्मीदवार निर्मल महतो ने 231 वोटों से जीत हासिल की है.

रामगढ़ सीट पर कांग्रेस की ममता देवी ने जीत हासिल की. यहां आजसू के उम्मीदवार सुनीता देवी करीब 6800 वोटों से हार गईं. जयराम के उम्मीदवार को यहां पर 70 हजार वोट मिले हैं.

बीजेपी भी साफ हो गई- कुड़मी आरक्षण की मांग का असर बीजेपी के परफॉर्मेंस पर भी पड़ा है. बेरमो सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार रवींद्र पांडेय तीसरे नंबर पर पहुंच गए. यहां जयराम खुद चुनाव लड़ रहे थे और उन्हें 60 हजार वोट मिले हैं.

इसी तरह बोकारो सीट पर बीजेपी के दिग्गज बिरंची नारायण चुनाव हार गए. बिरंची को कांग्रेस की श्वेता सिंह ने पटखनी दी. श्वेता की इस जीत में कुड़मी आरक्षण की गूंज भी शामिल हैं. बोकारो सीट पर जयराम के उम्मीदवार को 39621 वोट मिले हैं.

कांके सीट का भी यही हाल है. यहां कांग्रेस पहली बार चुनाव जीती है. बीजेपी उम्मीदवार यहां पर करीब 1000 वोट से हार गए हैं. जयराम की पार्टी के उम्मीदवार को यहां 25965 वोट मिले हैं.

गिरिडीह सीट पर भी बीजेपी की हार की वजह जयराम के उम्मीदवार ही बने. यहां पर जेएमएम को जीत मिली है. चंदनकियारी सीट पर बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी चुनाव लड़ रहे थे. बाउरी इस सीट पर तीसरे नंबर पर रहे हैं. जयराम के उम्मीदवार यहां दूसरे नंबर पर रहे.

टुंडी और तमाड़ सीट पर भी जयराम फैक्टर की वजह से एनडीए की हार हुई.

खुद भी नहीं जीत पाई JLKM- जयराम महतो भले कुड़मी आरक्षण के मुद्दे पर मुखर थे, लेकिन उनकी पार्टी का भी प्रदर्शन बेहतरीन नहीं रहा. जयराम खुद दो सीटों से चुनाव मैदान में उतरे थे, लेकिन एक ही जीत पाए. जयराम महतो की पार्टी ने कुल 71 उम्मीदवार उतार थे, लेकिन एक-दो को छोड़कर बाकी दूसरे नंबर पर भी नहीं रहे.

झारखंड की 81 सीटों पर हुए इस चुनाव में जेएमएम को 34, बीजेपी को 21, कांग्रेस को 16, आरजेडी को 4, माले को 2 और आजसू, लोजपा (आर), जेएलकेएम जैसी पार्टियों को 1-1 सीटों पर जीत मिली है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.