ब्रेकिंग
सलकनपुर में टैक्सी का हुआ ब्रेक फेल, बिजली के खंभे से टकराई... 5 श्रद्धालु हो गए घायल दो नशेड़‍ियों की दोस्ती, एक शराब नहीं लाया तो दूसरे ने पेट में गुप्ती मारकर कर दी उसकी हत्या संसद में प्रियंका गांधी की एंट्री, कांग्रेस की सियासत में क्या-क्या बदलेगा? संभलः सर्वे के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट को आपत्ति, निचली अदालत को एक्शन न लेने का आदेश दुनिया में झलक रही भारतीय संस्कृति… PM मोदी ने शेयर किया अनेक देशों में स्वागत का वीडियो 1700 मकानों में आई दरारें, दहशत में घर छोड़ने को मजबूर हुए लोग! दूल्हा बने भैया निकले बारात लेकर, छोटा पहले ही भगा ले गया लड़की… शादी किसकी हुई? हाथ में संविधान की कॉपी लेकर प्रियंका गांधी ने ली संसद सदस्य की शपथ, राहुल के पीछे चौथी पंक्ति में ज... जब-जब मुख्यमंत्री चुनने में बीजेपी को लगे 72 घंटे, तब-तब सरप्राइज चेहरे की हुई एंट्री सम्भल हिंसा का मास्टरमाइंड कौन? जिसके एक इशारे पर दहल गया पूरा शहर… इन 7 एंगल पर हो रही जांच

दो नशेड़‍ियों की दोस्ती, एक शराब नहीं लाया तो दूसरे ने पेट में गुप्ती मारकर कर दी उसकी हत्या

देवास। अंचल के पीपलरावां थाना क्षेत्र के दूरस्थ इलाके बालोन पुलिस चौकी के गांव आगरी में दो नशेड़ी दोस्तों में कहासुनी के बाद विवाद हो गया, इसी दौरान एक ने दूसरे पर गुप्ती से पेट में दो-तीन वार करके उसकी हत्या कर दी। हत्या के आरोपित को पीपलरावां पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार रात की है। 55 वर्षीय नारायण पुत्र धूलजी गुर्जर व गांव का ही 35 वर्षीय मान सिंह पुत्र जीतू आपस में दोस्त हैं और आदतन नशेड़ी हैं। गुरुवार रात को आरोपित मान सिंह ने नारायण को 50 रुपये देकर शराब लाने के लिए कहा था।

किसी कारण से नारायण शराब नहीं लाया तो आरोपित मान सिंह उसके घर पहुंच गया। यहां रुपये व शराब को लेकर विवाद हुआ। इसी दौरान मान सिंह ने नारायण के पेट में गुप्ती से वार कर दिए। वारदात की सूचना शुक्रवार सुबह पुलिस को मिली। इसके बाद टीम मौके पर पहुंची।

शव को पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। आरोपित मान सिंह को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। टीआई कमल सिंह गेहलोत ने बताया कि नारायण और व आरोपित मान सिंह दोनों नशे के आदी हैं, साथ ही रहते थे और खाते-पीते थे।

एक हफ्ते पहले भी हुई थी हत्या की वारदात

नारायण के परिवार में कोई नहीं है, हत्या उसके घर के समीप ओटले पर हुई है। गौरतलब है कि पीपलरावां थाना क्षेत्र में करीब एक सप्ताह पहले भी हत्या की वारदात हुई थी, युवक की हत्या में उसकी पत्नी व अन्य सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

थाने के निरीक्षण पर पहुंचे एसपी ने देखे दस्तावेज

देवास पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा गुरुवार को कन्नौद पुलिस थाने का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने पुलिस थाना भवन का अवलोकन करते हुए थाने के विभिन्न दस्तावेज देखे। नगर में अति आवश्यक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने एवं अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु उपस्थित पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

इस दौरान एसडीओपी केतन अडलक, टीआई तहजीब काजी, एसआई राहुल रावत, दीपक भोंडे, एएसआई गणेश विश्नोई, हेड मोहर्रिर मोहन सिंह चौहान सहित थाना स्टाफ मौजूद था।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.