ब्रेकिंग
कोलकाता रेप केस: क्या आरोपी को बेल दे दें? कोर्ट में CBI के वकील के नदारद रहने पर जज हुईं नाराज हिमाचल प्रदेश: शिमला, सोलन और सिरमौर में बाढ़ की चेतावनी, 47 सड़कों पर यातायात ठप पूर्व IAS अधिकारी पूजा खेडकर पर बड़ा एक्शन, केंद्र सरकार ने किया बर्खास्त लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में गिरी बिल्डिंग, 20 लोग दबे, एक की मौत… SDRF-NDRF मौके पर थाने में पेट्रोल छिड़ककर युवती लगाने लगी आग, लोगों ने बचाया तो बताई कहानी लिस्ट आते ही कांग्रेस में बगावत, राजेंद्र जून, कपूर सिंह नरवाल ने पार्टी को कहा अलविदा भगवान शिव पर दिया गलत बयान, संतों में आक्रोश… अब अनिरुद्धाचार्य ने मांगी माफी हरियाणा: बेटों को MLA बनाने की ख्वाहिश…हुड्डा-सुरजेवाला के दांव पर सोनिया ने लगाया ‘ब्रेक’ 4 परिवार, 45 लाख वोटर्स… जम्मू कश्मीर में सरकार बनाने के लिए बीजेपी का यह फॉर्मूला क्या है? विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में जाने से क्या बृजभूषण सिंह को मिल पाएगी सियासी संजीवनी?

रिषभ पंत की फार्म व रहाणे और पुजारा को टीम से हटाने के सवाल पर कोहली ने दिया कुछ ऐसा जवाब

केपटाउन। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने तीसरे टेस्ट मैच से पहले कई पहलूओं पर मीडिया से बातचीत की। रिषभ पंत के बारे में पूछने पर कोहली ने कहा कि हम सबने करियर में गलतियां की हैं। कभी हमारी गलती, कभी परिस्थितियों के दबाव में और कभी गेंदबाज के स्किल की वजह से हमसे गलतियां की हैं। तो यह समझना बहुत जरूरी है कि उस लम्हे में आप क्या सोच रहे थे और आपने क्या फैसला लिया। जब तक हम अपनी गलतियां खोजते रहेंगे और उसमें सुधार करते रहेंगे तब तक सब ठीक रहेगा। महेंद्र सिंह धौनी ने शुरू में मुझे बहुत अच्छी सलाह दी थी कि एक गलती और दूसरी गलती के बीच में कम से कम सात या आठ महीने का वक्त होना चाहिए। तभी आपका अंतरराष्ट्रीय करियर बड़ा होता है। वह चीज मेरे सिस्टम में बैठ गई है और यह तभी होता है जब आप अपनी गलती पर विचार करते हैं।

भारतीय मध्यक्रम में बदलाव को लेकर विराट कोहली ने कहा कि मैं जाहिर तौर पर आपको बिलकुल सटीक वक्त नहीं बता सकता कि हम इस बदलाव पर कब बात करेंगे। खेल अपने आप उस तरह बदलता है जब इस तरह के बदलाव नैसर्गिक रूप से हो जाते हैं। आप इसमें कोई जबरदस्ती नहीं कर सकते। आप किसी खिलाड़ी पर इसे थोप नहीं सकते। अगर आप पिछले टेस्ट की पारियों को देखें तो पुजारा और रहाणे ने जिस तरह दूसरी पारी में बैटिंग की तो वह बहुत कमाल थी। उनका अनुभव बेशक हमारे लिए अमूल्य है।

वहीं कोहली ने तीसरे मैच के लिए खुद को फिट बताया जबकि तेज गेंदबाज मो. सिराज को लेकर कहा कि वो पूरी तरह से फिट नहीं हैं और तीसरे मैच में नहीं खेलेंगे। उन्होंने कहा कि सिराज टीम के अहम खिलाड़ी हैं और उन्हें लेकर किसी भी तरह का रिस्क नहीं लिया जा सकता। कोहली ने अपनी फार्म के बारे में कहा कि खिलाड़ियों के करियर में ऐसा वक्त आता है और वो बाहरी बातों को लेकर चिंतित नहीं हैं। उनका ध्यान एक बार फिर से अपनी बल्लेबाजी को और बेहतर बनाने पर है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.