पानीपत बाबरपुर मंडी में की वारदात; नकदी-सामान समेत डीवीआर तक ले गए चोर
पानीपत: दुकान में हुई चोरी दिखाता दुकानदार विनोद जग्गा।हरियाणा के पानीपत जिले में आए दिन चोरी की वारदात सामने आ रही है। ताजा मामला पानीपत की बाबरपुर मंडी का है, जहां चोरों ने एक बुक डिपो जनरल स्टोर को अपना निशाना बनाया और दुकान में रखा 1 लाख रुपए कैश व 50 से 60 रुपए की कीमती घड़ियां लेकर फरार हो गए। चोर जाते वक्त दुकान में लगा सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गए। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।छत के रास्ते गेट उखाड़ कर दुकान में घुसे चोर।दुकान के हर कोने में लगे सीसीटीवी मोड़े हुए थेजानकारी देते हुए दुकानदार विनोद जग्गा ने बताया कि वह हर रोज की तरह रात 10 बजे अपनी दुकान को बंद करके अपने घर चला गया था। जब आज सुबह दुकान पर आया तो देखा कि दुकान के बाहर का ताला टुटा है। दुकान के भीतर घुसकर देखा तो अंदर सारा सामान बिखरा हुआ मिला। आशंका होने पर जब दुकान का सामान चेक किया तो पता लगा कि जनरल स्टोर में रखे 40 हजार रुपए के हार गायब मिले।इसके अलावा दुकान में रखी 50 हजार की नकदी भी गले का लॉक तोड़कर निकाली गई। दुकानदार का कहना है कि चोर ऊपर के रास्ते से गेट को तोड़कर अंदर घुसे और सभी सीसीटीवी तोड़ने के बाद उन्होंने दुकान में चोरी करना शुरू कर दिया। दुकान से 1 लाख तक की नकदी और 50 से 60 हजार तक की घड़ियां चोर लेकर फरार हो गए। इसी के साथ कुछ अन्य सामान भी जाते जाते अपने साथ ले गए। विनोद जगगा ने बताया कि उसकी दुकान में हर जगह हर कोने पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, चोरों ने हर सीसीटीवी कैमरे को मोड़ा हुआ था और जाते वक्त डीवीआर भी अपने साथ ले गए
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.