अस्पतालों की चिकित्सकीय व्यवस्था में सुधार के लिए बायोमेट्रिक हाजिरी अनिवार्य की जाय- भाकपा
मुजफ्फरपुर: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का शिष्टमंडल आज गुरुवार को पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में मुज़फ्फरपुर जिले के सिविल सर्जन डाॅ. यूसी शर्मा से मिला और जिले में स्वास्थ्य सुविधा की बदहाल स्थिति की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। सिविल सर्जन को सौंपे गए ज्ञापन में अस्पतालों में बेहतर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बायोमेट्रिक हाजिरी तथा आउटडोर में डाॅक्टरों का रोस्टर डिस्प्ले करने की मांग की गई है।
सदर अस्पताल के शल्य कक्ष को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कर सर्जरी आरंभ करने, सदर अस्पताल के सर्जिकल वार्ड से कैदी वार्ड को हटाने, सदर अस्पताल के ड्रेनेज सिस्टम को मास्टर प्लान बनाकर दुरुस्त करने, अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ तथा चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति करने, अस्पताल परिसर को स्वच्छ रखने के लिए नये सिरे से आउटसोर्सिंग एजेंसी का चयन करने सहित ग्यारह सूत्री मांगों को रखा गया।
सिविल सर्जन ने मांगों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई करने तथा विभागीय उच्चाधिकारियों को अवगत कराने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य अजय कुमार सिंह, जिला सचिव राम किशोर झा, राज्य परिषद् सदस्य चन्देश्वर प्रसाद चौधरी, जिला सचिव मंडल सदस्य अवधेश पासवान शामिल थे।