राशि उठाव के बाद नही बना सड़क,ग्रामीणों के शिकायत पर तकनीकी सहायक व बीपीआरओ ने किया जांच
बीपीआरओ ने कहा, काम नही कराने वाले अभिकर्ता से वसूली जाएगी राशि,
मोतीहारी : हरसिद्धि, हरपुर राय पंचायत के वार्ड एक स्थित दनही गांव में सड़क उच्चीकरण करने व फेवर ब्लॉक सड़क निर्माण राशि उठाव के बाद नही कराने की शिकायत पर गुरुवार को बीपीआरओं आलोक कुमार व तकनीकी सहायक रफीक अहमद ने जांच किया। जांच में ग्रामीणों की शिकायत सही मिला। मालूम हो कि पंद्रहवी वित्त आयोग योजना से दनही के जनक चौधुर के घर से आंगनबाड़ी केंद्र की ओर जाने वाली सड़क के उच्चीकरण करने व फेवर ब्लॉक बनाने के लिए करीब सात लाख रूपया स्वीकृत हुआ था। जिसमे से अधिकांश राशि पंचायत सेवक हरिशंकर यादव ने निकासी कर लिया। एक वर्ष बीतने के बाद भी सड़क कार्य नही कराया गया। जांच के बाद बीपीआरओ ने कहा कि अभिकर्ता से राशि वसूली के लिए वरीय अधिकारी को पत्र लिखा जायेगा। सरकारी राशि निकासी कर कार्य नहीं करना अनियमितता का धोत्तक है। मौके पर मुखिया राजकुमार राम, पूर्व वार्ड सदस्य शिवनाथ राम सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।