पटना में पद्मश्री विमल जैन के हाथों अभिनेता राजन कुमार हुए सम्मानित
डायरेक्टर भावना मीत की फ़िल्म की शूटिंग कर रहे हैं राजन कुमार, दिखेंगे डॉक्टर के रोल में
समाज सेवा के लिए पद्मश्री अवार्ड ले चुके विमल जैन ने अपनी टीम के साथ हीरो राजन कुमार को उनके कार्य के लिए बिहार की राजधानी पटना में सम्मानित किया। उन्होंने सम्मानित करते हुए कहा कि हीरो राजन कुमार एक अंतरराष्ट्रीय कलाकार हैं, जिन पर मुंगेर को ही नहीं, पूरे भारत को गर्व होना चाहिए। हीरो राजन कुमार अपनी टीम डायरेक्टर भावना मीत के साथ पटना में शूट कर रहे हैं। मेंटल डिसऑर्डर के विषय पर आधारित यह फिल्म कल्पो घरेलू हिंसा को दर्शाती है। यह फ़िल्म हंसी हंसी में बहुत कुछ कह जाती है।
हीरो राजन कुमार ने बताया कि यह फ़िल्म डोमेस्टिक वायलेंस पर फोकस करती है। घरेलू हिंसा का काफी प्रभाव बच्चों पर, पड़ोसियों पर पड़ता है, इसी संवेदनशील विषय को इस के माध्यम से दर्शाया गया है। पद्मश्री विमल जैन साहब के हाथों ये सम्मान पाना मेरे लिए गर्व की बात है। आज मेरे लिए यह बड़ा दिन रहा। अपनी समाज सेवा के लिए उन्होंने पूरे भारत को विश्व के सामने खड़ा किया है। मैं उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना करता हूँ और चाहता हूं कि इसी तरह वह युवाओं को प्रेरित करते रहें।
पद्मश्री विमल जैन ने बताया कि राजन कुमार और मैं एक ही शहर के हैं। हम दोनों अलग अलग क्षेत्र में हैं मगर यह कमाल के कलाकार हैं, मैं इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।
राजन कुमार ने आगे बताया कि डायरेक्टर भावना जी का मैं मुरीद हूँ। पटना में शूटिंग करके हम सब उत्साहित हैं। वह बिहार के कलाकारों को लेकर यह बेहतरीन शार्ट फ़िल्म बना रही हैं। मैं इस फ़िल्म में डॉक्टर की भूमिका में हूँ। भारत विकास विकलांग पुनर्वास केंद्र एंड संजय आनंद विकलांग अस्पताल कम रिसर्च सेंटर पटना में हम इसकी शूटिंग कर रहे हैं।
सोशल वर्कर रमेश कुमार का शुक्रिया अदा करते हुए राजन कुमार ने बताया कि यंगस्टर भावना मीत ने इस शार्ट फ़िल्म को एक डिफ्रेंट ढंग से बनाया है।