अग्नि पथ के विरुद्ध नालंदा जिला में हंगामा पथराव तोड़ फोड़ पुलिस की पीटाई और ट्रेन को किया आग के हवाले
बिहार शरीफ ।इसलामपुर मोजम्मिल।नालंदा जिला में अग्नि पथ के विरोध मैं अभियार्थों का गोस्सा चर्म सीमा पर था अभियार्थिओं ने बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन से लेकर पावा पूरी स्टेशन वा अन्य जगहों पर तोड़ फोड़ और आग लगी की घटना को अंजाम दिया इन्हों ने पावा पूरी स्टेशन पर जम कर उत्पात किया रेलवे ट्रेक पर आग लगी कर ट्रेन को रोके रखा।जब के इस्लामपुर में अग्निपथ के विरोध मे प्रदर्शनकारियों ने इसलामपुर बाजार में सड़क जाम करते हुए। सभी दुकानों को बंद करवाने के बाद तोड़-फोड़ आगजनी कर प्रदर्शनकारियों ने इसलामपुर स्टेशन पर खड़ी नई दिल्ली जाने वाली इसलामपुर हटिया मगध एक्सप्रेस मे आग लगा दिया। और इसे रोकने के लिए पहुंची पुलिस पर प्रदर्शनकारियों ने पथराव कर दिया। जिसमें इस्लामपुर थाना अध्यक्ष समेत एक अन्य पुलिसकर्मी पूरी तरह से जख्मी हो गए। सेना में बहाली के लिए केंद्र सरकार द्वारा घोषित अग्निपथ योजना के विरोध मे अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को इसलामपुर बाजार मे आकर जमकर उग्र प्रदर्शन करते हुए इसलामपुर गया रोड के ०बी० चौक पटना रोड नहर पर मलिक सराय के समीप सड़कों को अवरुद्ध कर आगजनी करते हुए सड़क को घंटों देरी तक जाम कर दिया। और प्रदर्शन कर रहे हैं काफी संख्या मे अभ्यार्थियों ने सड़कों पर उतरकर मुख्य बाजार की सभी दुकानों को बंद करवाते हुए इसलामपुर प्रखंड कार्यालय मे पहुंचकर वहां घुसकर जमकर हंगामा करते हुए इसलामपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के सरकारी आवास में घुसकर वहां पर लगे निजी वाहनों को क्षतिग्रस्त करने के बाद बुनियादी केन्द्र ,नगर पंचायत कार्यालय एवं सुभाष उच्च विद्यालय मे भी घुसकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने वहां घुसकर कर कुर्सी टेबल एवं खिड़कियों में लगे शीशे एवं एसी को तोड़ फोड़ कर पुरी तरह से बर्बाद कर दिया। हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों रोकने के लिए पहुंचे इसलामपुर थाना अध्यक्ष चंद्रशेखर एवं उनके सशस्त्र बल पर अभ्यार्थियों ने रोड़ेबाजी बाजी करना शुरू कर दिया। जिसमें इसलामपुर थाना अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह एवं अमरजीत चौबे नामक सिपाही बुरी तरह से जख्मी हो गया। अभ्यार्थियों ने प्रखंड कार्यालय में उत्पात मचाने के बाद सभी अभ्यर्थियों ने इसलामपुर स्टेशन पर पहुंचकर इसलामपुर स्टेशन पर खड़ी गाड़ी न० 20801 इसलामपुर हटिया मगध एक्सप्रेस पर सभी अभ्यर्थियों ने जमकर रोड़ेबाजी कर सभी एसी बोगी क्षतिग्रस्त करते हुए ट्रेन के इंजन समेत चार बोगियों में आग लगा दिया गया। और प्रदर्शन कर रहे अभ्यार्थियों ने एसी बोगी के सभी सामानों को लूट लिया। हालांकि प्रशासन एवं रेलवे स्टेशन मास्टर के सुझ बुझ के कारण इंजन समेत कुछ बोगीयों को काट हटाने के बाद इंजन समेत कुछ बोगीयों जलने से से बचाया ल गया। लेकिन चार एसी बोगी बुरी तरह जल गया। वही दूसरी ओर अभ्यार्थियों द्वारा उग्र प्रदर्शन करते हुए दुकानों के बंद कराने के दौरान जमकर हंगामा किया गया। कई दुकानों में भी तोड़फोड़ भी की गई। अभ्यार्थियों का उग्र प्रदर्शन देखते हुए इसलामपुर बाजार के सभी दुकानदारों अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर दिया। वही घटना के सूचना मिलते ही नालंदा जिला अधिकारी शुशांक शुभांकर एवं पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी अनुमंडला अधिकारी राधा कांत समेत अन्य पदाधिकारियों ने इसलामपुर रेलवे स्टेशन प्रखंड कार्यालय मे पहुंचकर इसलामपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार एवं अंचलाधिकारी अनुज कुमार के आवास का नुकसान जायजा लेने के बाद बुनियादी केन्द्र एवं सुभाष उच्च विद्यालय नगर पंचायत का जायजा लिया। इस अवसर पर नालंदा जिला अधिकारी शशांक शुभंकर एवं पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों को चिन्हित किया जा रहा है। इस मामले जो भी दोषी लोग होंगे उसे किसी कीमत पर भी बख्शा नहीं जाएगा।