केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना से हो रहे हंगामे से पुलिस प्रशासन अलर्ट, किया फ्लैग मार्च, 26 को भेजा जेल
– शहर एवं जिला आपका है, इसकी रक्षा सभी की जवाबदेही : एसपी
मोतिहारी।
केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे हंगामा को लेकर पुलिस और प्रशासन आज अलर्ट पूरी तरह से अलर्ट मोड में रहा। डीएम शीर्षत कपिल अशोक एवं एसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देशन में सदर एसडीएम सौरभ सुमन यादव एवं एसडीपीओ अरूण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में जिला मुख्यालय के विभिन्न हिस्सों में पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला और छात्र एवं युवाओं से असामाजिक तत्वों के बहकावे में आने से परहेज़ रखने की अपील की। पुलिस प्रशासन की सतर्कता से आज जिले के कुछ जगहों को छोड़ सभी जगह सामान्य स्थिति बहाल रखने में प्रशासन सफल दिखा। हर चौक चौराहों एवं रेलवे स्टेशन पर पुलिस टीम और अधिकारियों की टीम चौकस दिखी। इसी क्रम मोतिहारी एसपी डॉ कुमार आशीष ने युवाओं से आह्वान किया कि शहर और जिला के साथ सरकारी संपत्ति आपका है। इसकी रक्षा करना सभी की जिम्मेदारी है। कहा कि अभिभावक भी अपने बच्चों पर नजर रखें। किसी के बहकावे में न आने दें। ताकि उनका कैरियर सुरक्षित रहे और भविष्य में बच्चों को उपद्रव में शामिल होने के कारण परेशानी नहीं हो, इसका ख्याल रखें। अगर कोई भी व्यक्ति अगर उपद्रव, तोड़फोड़ जैसे कार्य में संलिप्त होंगे तो उनके खिलाफ विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई होनी तय है। एसपी ने बताया कि कल यानी 16 जून को मोतिहारी में हुए तोड़फोड़ और आगजनी जैसी घटनाओं को अंजाम देने के मामले में गिरफ्तार 26 लोगों को आज जेल भेज दिया गया है।