ब्रेकिंग
कांटे की टक्कर के बावजूद बुधनी में बची रही शिवराज की प्रतिष्ठा, पढ़िए उपचुनाव के दौरान कैसे बदले समी... फागर से छिड़काव पर कचरे में लग रही है आग न तंत्र चला न कोई मंत्र रामनिवास रावत को जनमानस ने किया हिटविकेट इंदौर-उज्जैन सिक्सलेन बनाने का काम शुरू… किनारों पर कराया जा रहा भराव, डिवाइडर से हटाए पेड़-पौधे राजगढ़ में सड़क हादसा... गियर बदलते ही अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो रिक्शा, सास-बहू की मौत इंदौर के व्यापारी से बेस्ट प्राइस के दो कर्मियों ने की पौने पांच लाख की धोखाधड़ी, ऑर्डर का माल दूसरे... ट्रेन के सामने कूदे मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ,रेलवे ट्रैक पर मिला शव सिंगरौली पुलिस ने अवैध कबाड़ के साथ एक कबाड़ी को पकड़ा, 2 लाख से ज्यादा का माल जब्त कैलाश मकवाना होंगे मध्य प्रदेश के नए डीजीपी, एक दिसंबर को लेंगे चार्ज नर्मदापुरम में दो पक्षों के विवाद में चली कुल्हाड़ी,जानिए क्या है पूरा मामला

शहर का हाल जानने के लिए जिलाधिकारी रात को निकल पड़े

– डीएम ने साफ- सफाई को लेकर अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

मोतिहारी।
शहर का हाल जानने के लिए जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक सोमवार की देर रात को शहर में निकल पड़े। इस दौरान उन्हें जिसने भी देखा भौंचक से हो गए। कहा हमारी इतनी फ़िक्र करते हैं ये डीएम साहब ! जबकि डीएम ने शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर साफ- सफाई का जायजा लेते हुए अन्य कई पहलुओं पर भी स्थिति का आंकलन किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने साथ में मौजूद अधिकारियों को साफ सफाई की स्थिति सुदृढ़ करने के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी निर्देश दिए। बता दें कि
जिलाधिकारी श्री अशोक ने शहर के साफ-सफाई की स्थिति जानने को लेकर देर रात्रि में कई चौक-चौराहों का भ्रमण किया। जिसमें शहर के कचहरी चौक, अस्पताल रोड, थाना चौक, मोतीझील पुल, मिना बाजार चौक, ज्ञानबाबू चौक, जनपुल चौक, स्टेशन रोड, पटेल चौक, चरखा पार्क रोड, सहित कई के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान मौके पर मौजूद नगर निगम आयुक्त सुनील कुमार को शहर को और बहेतर दरुस्त कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कहा कि शहर की साफ-सफाई की स्वयं लगातार मॉनिटरिंग कर साफ-सफाई का कराएं और निगरानी करें।
नगर आयुक्त ने कहा कि शहर के साफ-सफाई के निराकरण को लेकर हर सम्भव प्रयास होगा। वहीं जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त एवं नगर निगम से जुड़े अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया। इस दौरान डीएम ने साफ सफाई और सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य पहलुओं का आंकलन भी किया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
मौके पर नगर निगम आयुक्त सहित कई प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.