ब्रेकिंग
पुलिस ने कसा शिकंजा तो तस्करों ने बदला ठिकाना और पैंतरा, ट्राली बैग से ला रहे गांजा सिंगरौली में ट्यूब के सहारे नदी में तैर रही बालिका डूबी ... बचाने में साथियों के साथ पिकनिक पर गए 3 ... खाद के लिए छतरपुर की मंडी परिसर में गोदाम पर आपस में भिड़े किसान भितरवार में 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा पटवारी छिंदवाड़ा, कटनी व दमोह के ग्रामीण क्षेत्र दिखे बाघ और मगरमच्‍छ, ग्रामीण भयभीत जबलपुर की जीआईएफ आयुध निर्माणी में बैरल काटते वक्‍त ब्‍लास्‍ट, घायल कर्मी अस्‍पताल में भर्ती बोर्ड परीक्षाओं में एक केंद्र पर रह सकेंगे अधिकतम 250 परीक्षार्थी, नकल रोकने के लिए कवायद बुरहानपुर में तहसीलदार का रीडर रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया, नामांतरण के लिए मांगे थे रुपये MP में निवेश को बढ़ाने CM मोहन यादव पहुंचे लंदन, गर्मजोशी के साथ हुआ स्वागत नदी में डूबने से डॉक्टर और 13 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत, रातभर चला रेस्क्यू

समेली प्रखंड का 29वाँ स्थापना दिवस मानाया

कटिहार। जिले के समेली प्रखंड का 29वाँ स्थापना दिवस धुमधाम से मानाया गया।जिसका विधिवत   उद्घाटन जिला परिषद सदस्य कोमल कुमारी,प्रमुख अनुकम्पा कुमारी,उप प्रमुख कंचन देवी, बीडीओ सुनील कुमार,सीओ गुलाम शाहिद,सासंद प्रतिनिधि  कमलेशवरी प्रसाद मंडल,पूर्व प्रमुख  मणिकांत यादव, विधायक प्रतिनिधि भोला मंडल,राजद प्रखंड अध्यक्ष बिनोद यादव,जद यू नेता मनोज मंडल, मुखिया अनिता देवी, राजकुमार भारती  आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका मंच संचालन शिक्षक संतोष कुमार व रमेन्द्र कुमार रवि ने किया।      इस अवसर सर्वप्रथम सेंट जोसेफ विद्दालय व चकला खैरा के छात्रा अंशु प्रिया,साक्षी कुमारी, मनीषा कमारी, नेहा कुमारी, गुड़िया कुमारी के द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुत  किया गया। वहीं माध्यमिक विद्दालय नवाबगंज , चकला खैरा,डुमर तथा सुतारा मेंही मिशन स्कूल और सेंट जोसेफ़ विद्दालय डुमर के छात्र छात्राओं ने देश भक्ति गीत , पर्यावरण संरक्षण,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर एकांकी नाटक की प्रस्तुति,लोकगीत,साक्षरता गीत,पंजाबी नृत्य  आदि की प्रस्तुति की गई। बच्चों द्वारा एकल नृत्य,रिकाउडींग डान्स आदि एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति करजलवा बिखेरा  वहीं  दर्शको का मनमोह लिया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम , द्वितीय , तृतीय स्थान लाने वाले छात्र छात्राओं को प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार के द्वारा मेंडल देकर सम्मानित किया गया। वही प्रखंड कर्मीयों व बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर  भी तथा  कुछ विशिष्ट क्षैत्र में भी लोगों को व सभी मुखिया  सभी वार्ड सदस्य , सभी सरपंच व पंच को  मोमोन्टो देकर  सम्मानित किया गया।  इस अवसर पर  मुखिया  राजीव मंडल,राजेश कुमार मंडल,रंजन देवी,अनिता देवी,सरपंच रमजान अली, ज्योति देवी,मोहन राम,समिति सदस्य बबीता देवी,बिलाश हाड़ी,प्रिती देवी,अंजू देवी,नीतू कुमारी,रेणु देवी,धनेश्वर मंडल,जद यू युवा जिलाध्यक्ष रोशन मंडल,पूर्व सरपंच प्रणव सिंह,प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुमार पप्पू ,  दीपक मंडल,सुनील शर्मा,संजय सुमन,विमल कुमार राय, बीईओ विज आनंद,राजस्व अधिकारी मोना कुमारी,मध्याहन भोजन साधन सेवी शरबत बानो ,  प्रधानाध्यापक केशव कुमार मंडल,विभूति भूषण,ओमकार नाथ झा,बरूण कुमार,ललिता कुमारी,जयचंद मंडल ,शिक्षक मृत्युजयम्,राजेश कुमार, लेखापाल बिनोद सिंह,नम्रता कुमारी आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.