ब्रेकिंग
एग्रीमेंट के बाद आर्मी चीफ का पहला बयान, समझौते को चीन ने भी दिखाया Thumbs Up झारखंड की वो 8 सीटें जहां बीजेपी के दांव से ही कमल को मुर्झाने निकले हेमंत सोरेन पति गया दूसरे शहर, करवा चौथ का व्रत खुलवाने महिला ने बुलाया BF, फिर जो हुआ… करण जौहर के ‘धर्मा प्रोडक्शन’ ने आखिर 1000 करोड़ की डील क्यों की? 25 ओवर तक इस्तेमाल होंगी 2 नई गेंद….वनडे में होगा क्रांतिकारी बदलाव, जानिए क्या है नियम 10 महीने में सोने ने बनाया 15,000 की कमाई का रिकॉर्ड, दिवाली तक कहां तक जाएगा गोल्ड? फोन में फोटो-वीडियो ना देख लें घर वाले, ये है छिपाने का सही तरीका अहोई अष्टमी के दिन पूजा के समय इन चीजों का लगाएं भोग, सुखी रहेगी संतान! कमला हैरिस या डोनाल्ड ट्रंप…अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कौन है मुसलमानों की पसंद? शरीर को लचीला और एनर्जेटिक बनाने में मदद करते हैं ये आसान योगासन

औरैया एसडीएम ने किया निलंबित, बेल वेरीफिकेशन के लिए मांगे 5 हजार

औरैया: औरैया में महिला लेखपाल को रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित किया गया है।पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी नूतन ठाकुर की पार्टी अधिकार सेना के कार्यकर्ता ने तहसील औरैया में एक महिला लेखपाल का स्टिंग किया। उसने एक काम के लिए महिला लेखपाल से बात की और पांच हजार पर बात तय हुई। इसके बाद लेखपाल ने अपने सहयोगी को बुलाकर पांच हजार रुपए दिए। सहयोगी खुद को महिला लेखपाल का भाई बताता है।इसके बाद सोशल वर्कर ने पूरे मामले का खुलासा कर वह वीडयो भी जारी कर दिया। एसडीएम ने मामले को संज्ञान में लेकर महिला लेखपाल को निलबिंत कर दिया है। अधिकार सेना के कार्यकर्ता वीरेंद्र पांडेय निवासी भीखमपुर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सरकारी कार्यलयों में हो रहे भ्रष्टाचार के प्रति वह लगातार सक्रिय हैं। उसे पता चला कि सदर तहसील में तैनात लेखपाल आकृति चौधरी रुपये लेकर काम करती हैं।सहायक खुद को बताता है लेखपाल का भाईइस पर वह तहसील गया और लेखपाल कक्ष में एक मनगंढ़ंत फर्जी बेल वेरिफिकेशन में रिपोर्ट लगवाने की बात की। लेखपाल आकृति चौधरी रिपोर्ट लगाने के लिए तैयार हो गईं। जब रुपए की बात की तो उन्होंने अपने निजी सहायक को फोन करके बुलाया। लेखपाल के निजी सहायक जो खुद को उनका भाई बताता है।गलत जमानत पर छूट सकता है अपराधीउसने कार्यालय में आकर अलग ले जाकर पांच हजार रुपए ले लिए। वीरेंद्र पांडेय ने मामले का वीडियो और एक शिकायती पत्र सदर एसडीएम को दिया। बताया कि इस तरह से बेल वेरिफिकेशन के नाम पर कोई भी अपराधी गलत जमानत लगाकर छूट सकता है। एसडीएम मनोज कुमार ने बताया कि पूरे मामले में जांच के आदेश दिए है और लेखपाल को प्रथम द्रष्टया दोषी पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.