हल्ला बोल रैली में केंद्र पर गरजे राहुल गांधी, कहा- देश में डर-नफरत पैदा कर रही हैं भाजपा और आरएसएस
नई दिल्ली । बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की हल्ला बोल रैली में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी केंद्र की मोदी सरकार और आरएसएस पर जमकर गरजे उन्होंने सत्तारूढ़ दल पर निशाना साधते कहा कि ये दोनों संगठन देश में जानबूझकर नफरत एवं डर का माहौल पैदा कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस की ‘महंगाई पर हल्ला बोल’ रैली में यह दावा भी किया कि नरेंद्र मोदी सरकार में भविष्य का डर, महंगाई का डर और बेरोजगारी का डर बढ़ता जा रहा है। राहुल गांधी ने कहा, देश की हालत आप लोगों को दिख रही है। जबसे भाजपा की सरकार आई है तबसे देश में नफरत और क्रोध बढ़ता जा रहा है। उनके मुताबिक, जिसको डर होता है, उसी के दिल में नफरत पैदा होती है। जिसको डर नहीं होता है उसके दिल में नफरत पैदा नहीं होती है। उन्होंने दावा किया, देश में भविष्य का डर, महंगाई का डर और बेरोजगारी का डर बढ़ता जा रहा है। इसके कारण नफरत बढ़ती जा रही है। नफरत से लोग बंटते हैं और देश कमजोर होता है। भाजपा और आरएसएस के नेता देश को बांटते हैं तथा जानबूझकर देश में भय और नफरत पैदा करते हैं।
गांधी ने कहा, इस डर और नफरत का फायदा किसको मिल रहा है। क्या गरीब आदमी को फायदा मिल रहा है? पूरा का पूरा का फायदा हिंदुस्तान के दो उद्योगपति उठा रहे हैं। बाकी उद्योगपतियों से पूछ लो, वो भी बताएंगे कि सिर्फ दो व्यक्तियों का फायदा हुआ है। सब कुछ इन्हीं दो व्यक्तियों को हाथ में जा रहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.