गूगल के साथ जियो लॉन्च करेगा सबसे सस्ता 5G फोन
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की आज 45वीं वार्षिक आम बैठक हुई। इस बैठक में Jio 5G सेवाओं को लॉन्च करने की घोषणा से साथ कंपनी ने Jio Phone 5G को लॉन्च करने की घोषणा भी की। Jio Phone 5G को गूगल और क्वॉलकॉम के साथ पार्टनरशिप में लॉन्च किया जाएगा। यह 5G कनेक्टिविटी वाला सबसे सस्ता फोन भी होगा। इस फोन को क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 480 5G प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा।
Jio Phone 5G के फीचर्स- इसमें 6.5 इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिल सकती है, जो 1600×720 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आती है। फोन के साथ स्नैपड्रैगन 480 5G प्रोसेसर और 4 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। बता दें कि यह सबसे सस्ता 5जी प्रोसेसर है।
फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन -Jio Phone 5G में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। Jio Phone 5G में 5,000mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है, जिसमें 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा। फोन में चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल सकता है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.