जलप्रपात में तीन छात्र डूबे
झारखंड के कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत वृंदाहा जलप्रपात में सोमवार को नहाने गए कक्षा 10वीं के तीन छात्रों के गहरे पानी डूबने की खबर से सनसनी फैल गई। देर शाम दो छात्रों का शव निकाल लिया गया। वृंदाहा जलप्रपात के पास तीनों का कपड़ा, चप्पल व बाइक पड़ा मिला। जलप्रपात के पास झरखी-विशनपुर के ग्रामीणों को स्थानीय बच्चों द्वारा इन छात्रों के डूबने की जानकारी दी गई। इसकी सूचना तिलैया थाना प्रभारी व अन्य पदाधिकारियों को दिया गया।एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब तीनों दोस्त तिलैया थाना क्षेत्र के वृंदाहा जलप्रपात में नहाने गए थे। उन्होंने कहा कि दो शवों को बाहर निकाल लिया गया है जबकि तीसरे लड़के की तलाश जारी है।उन्होंने बताया कि देर शाम लापता छात्रों में निखिल कुमार सिंह, पिता- उमेश सिंह और रोहित राणा, पिता रामचंद्र राणा का शव निकाला गया। वहीं अंश कुमार, पिता प्रिंस भाटिया का शव निकालने का प्रयास किया जा रहा है। तीनों झुमरीतिलैया निवासी शामिल हैं और झुमरीतिलैया माडर्न पब्लिक स्कूल के छात्र बताए जा रहे हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.