ATM मशीन में चोरी का प्रयास, अचानक मशीन में आग लगने से भागे चोर
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में अज्ञात चोरों ने SBI के ATM से पैसे चोरी करने का प्रयास किया है। लेकिन, अचानक मशीन में आग लग गई, जिससे चोर घबरा गए और वहां से भाग निकले। बताया जा रहा है कि ATM में लाखों रुपए थे। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, दंतेवाड़ा-बचेली मुख्यमार्ग में सड़क किनारे स्टेट बैंक स्थित है। बैंक के सामने ही ATM है। देर रात अज्ञात 2 चोर गैस कटर लेकर ATM के अंदर घुसे। फिर, उन्होंने गैस कटर से ATM को नीचे की तरफ से काटने की कोशिश की। लेकिन, फाइवर में अचानक आग लग गई। जिसके बाद चोर मौके से फरार हो गए। चोरों ने अपने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था। इसलिए उनकी पहचान नहीं हो पाई है।
दंतेवाड़ा पुलिस का कहना है कि, मामले का CCTV फुटेज खंगाला जा रहा है। फिलहाल CCTV फुटेज में भी उनका चेहरा समझ नहीं आ रहा। आस-पास के कुछ बदमाशों पर पुलिस की नजर है। पुलिस अफसरों का कहना है कि, फिलहाल ATM में पैसे कितने थे यह अभी स्पष्ट नहीं है। इसकी डिटेल बैंक प्रबंधक से मंगवाए गए हैं। जल्द ही इस मामले के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.